Jharkhand News: एक महिला को प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि सात समंदर पार पोलैंड से महिला टूरिस्ट वीजा के सहारे अपने प्रेमी शदाब आलम से मिलने भारत आ गई. सोशल मीडिया के जरिए दोनों को प्यार हुआ था. आजकल देश के अलग-अलग हिस्सों ऐसी खबरें आती रहती है. ऐसे ही एक प्रेमी जोड़े को इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. बाद में दोस्ती प्यार में बदल गया और महिला पर प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि सात समंदर पार टुरिस्ट वीजा के सहारे अपने प्रेमी से मिलने भारत चली आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि शादाब झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. भारत आईं अपने पोलैंड की प्रेमिका बरबरा पोलार्क को शादाब भारत के विभिन्न खूबसूरत जगहों पर भ्रमण कराने के बाद हजारीबाग लेकर आए और यहां के खूबसूरत वादियों से रूबरू कराया. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े में युवक शादाब आलम जो की कटकमसांडी क्षेत्र अंतर्गत खुटरा का रहने वाला है. इनके द्वारा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से विदेश की पोलैंड निवासी बारबरा पोलार्क से वर्ष 2021 में बातचीत शुरू हुई थी. दोनों में बातचीत यहां तक पहुंच गई कि लड़की उनसे मिलने के लिए उनके गांव आ पहुंच गई.


जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों के बाद दोनो शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लड़की बारबरा पोलार्क की एक 6 वर्ष की बेटी अनन्या भी है. जिसको शादाब आलम ने अपनाया है. बेटी अनन्या शादाब को डैड कहा कर पुकारती है. इनके पहुंचने के बाद गांव के कुछ लोग काफी खुश नजर आए तो कुछ लोगों एतराज जताया है. इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का स्वागत किया है.


शादाब ने कहा कि "बारबरा पोलार्क से प्रेम की गाथा हमारी वर्ष 2021 में शुरू हुई थी. इंस्टाग्राम के माध्यम से हमारी बातचीत शुरू हुई थी और तब से हम लोग एक दूसरे से काफी बातचीत करने लगे और इस बीच हम दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. बारबरा पोलार्क के बारे में कहा की उसे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. हम लोग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. साथ ही कहा कि मैं काम की तलाश में हूं एक अच्छा काम करना चाहता हूं. बारबरा पोलक एवं बेटी अनन्या से बहुत प्रेम करता हूं.


विदेशी मेहमान बारबरा पोलक ने पॉलिश भाषा में कहा कि "मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा. मैं जब हजारीबाग पहुंची तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ. साथ ही कहा की हॉलैंड में मेरा खुद का घर, कार है. वहां मेरे पास सब कुछ है नौकरी है मैं तो सिर्फ इंडिया और हजारीबाग आई हूं. मैं शादाब से काफी खुश हूं और हम लोग बहुत जल्द एक दूजे के होने वाले हैं.


आपकों बता दें की शादाब एक डांसर है और फिदा जैसी फिल्मों में बैक ग्राउंड डांसर के तौर पर नजर भी आ चुके हैं. शादाब और बरबरा पोलाक एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने की बात कहते हैं और जल्द ही विवाह की बंधन में बंधने वाले हैं. 


Zee Salaam