Dhanbad Fire: धनबाद के नर्सिंग होम में आग, दो डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत
Jharkhand Two doctors among five killed in Dhanbad nursing home fire: यह घटना शुक्रवार देर शाम की है. आग कैसे लगी इसकी अभी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ितों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.
धनबादः झारखंड के धनबाद में शुक्रवार की देर रात एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से दो डॉक्टरों समेत कम से कम पांच अफराद की मौत हो गई.
एक अफसर ने बताया कि मरने वालों में नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, मालिक का भतीजा सोहन खमारी और घरेलू सहायिका तारा देवी शामिल हैं.
अफसर के मुताबिक, रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में वाके इस नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब दो बजे आग लग गई थी.
धनबाद के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रेम कुमार तिवारी ने बताया, “स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से नर्सिंग होम के मालिक और उनकी पत्नी सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है. आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के की जांच की जा रही है. तिवारी के मुताबिक, चार मृतकों की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि पांचवें की पहचान होना अभी बाकी है.
Zee Salaam