Jio Laptop: भारतीय बजार में जियो ने नया लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम Jio book (2023) है. इस लैपटॉप में बेहतरीन फीचर है. इसमें 11 इंच का स्क्रीन है. जियो ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 8 घंटे बैटरी  लाइफ के साथ आता है. इसमें 100 जीबी का कलाउड स्टोरेज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो बूक (Jio Book) की कीमत 16499 रूपया है. इसकी पहली सेल 5 अगस्त से शुरू होगी. ये जियो डिजिटल और ऑनलाइन एप Amazon पर भी उपलब्ध होगा. अभी कोई ऑफर की जानकारी नहीं आई है. 


इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Jioos का इस्तेमाल किया है. जिसे खुद जियो ने तैयार किया है. इस लैपटॉप ने 4G-LTE और Dual band WIFI का इस्तेमाल किया है. छात्र जियो टीवी एप के जरिए एजुकेशन कंटेंट एक्सेस कर पाएंगे. 


इस जियो के लैपटॉप में JioBain मिलेगा. इससे यूजर्स अलग-अलग भाषा जैसे Java और Pear पर कोडिंग सीख सकते है. 


जियो बूक 2023 की लूक की बात करें तो जियो बूक में स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है. इसे मैट फिनिश में तैयार किया गया है. इस लैपटॉप का वजन लगभग 1 किलोग्राम है.


इस लैपटॉप में 2.0 GHz Octa Core प्रोससर का इस्तेमाल किया गया है. इस लैपटॉप में 4GB LPDDR4 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में मिलेगा. इसमें अलग से 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें यूएसबी, एचडीएमआई पोर्ट्स भी मिलेगा. 


लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.


Zee Salaam