Julana election result 2024: हरियाणा में 90 सीटों पर आज गिनती की जा रही है. लेकिन, जुलाना सीट पर काफी लोगों की नज़र बनी हुई है, क्योंकि इस सीट से विनेश फोगाट चुनाव लड़ रही हैं. जो बीजेपी केंडिडेट योगेश कुमार से काफी आगे चल रही थीं. 12 राउंड की गिनती तक वह कई हजार वोट आगे चल रही थीं. जिसके बाद उन्होंने 6015 वोटों से जीत हासिल कर ली है.


विनेश फोगाट काफी आगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनेश फोगाट सुबह से ही बीजेपी केंडिडेट योगेश कुमार से आगे चल रही थीं. हालांकि, बीच में उन्हें कुछ हजार वोटों से पीछे होने पड़ा, लेकिन फिर विनेश ने बढ़त बना ली है. 12 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और विनेश 4684 वोटों से आगे चल रही थीं. पहलवाने से सन्यास के बाद विनेश को जुलाना सीट से अहम केंडिडेट माना जा रहा था. क्योंकि यहां उनकी ससुराल भी है.


ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई


बता दें, विनेश फोगाट मात्र 100 ग्राम वज़न ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक से बाहर हो गई थीं. ओलंपिक विलेज से ही उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. उनके ताऊ महावीर फोगाट उनके इस फैसले से खुश नज़र नहीं आए थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि विनेश फोगाट को इस तरह हार नहीं मानना चाहिए था.


बृजभूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट


विनेश ने इस्तीफा देने के बाद राजनीति में कदम रखा था. बता दें, वह रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चीफ बृजभूषण के खिलाफ एहतिजाज में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का इल्जाम लगाया था. बृजभूषण बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं, इस दौरान विनेश को दूसरे पहलवनों का काफी समर्थन मिला था.