Kairana Lok Sabha Chunav Result 2024: कैराना लोकसभा सीट पर इकरा हसन आगे हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वह प्रदीप सिंह से 73409 वोट आगे चल रही हैं. आज लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने जा रहा है. ऐसे में लोगों कि निगाहें कैराना लोकसभा सीट पर टिकी हुई है. चुनाव से पहले ही यह सीट काफी सुर्खियों में रही है. 2:15 पर आए आंकड़ों के मुताबिक इकरा खाते में 443352 वोट हैं. वहीं बीजेपी के प्रदीप कुमार के खाते में 369943  वोट और बीएसपे के श्रीपाल के खाते में 53737 वोट पड़े हैं.


बीजेपी के हाथ में है सीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह के हाथ में है. हालांकि इकरा हसन को इस सीट से कम आंकना गलत होगा. सूत्रों की मानें तो चुनाव से पहले प्रदीव कुमार से जनता कुछ खासा खुश नहीं थी. ऐसे में जाट और मुसलमानों का वोट इकरा के पाले में जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी. माना जा रहा था कि इकरा का मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य समाज का भी साथ मिल सकता है. 


क्या है इस सीट का समीकरण


कैराना लोकसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी. शामली जिले में पड़ने वाले कैराना में 5 विधानसभा आती हैं. जिसमें, कैरान, शामली, थाना भवन, नुकुड, गंगोह शामिल है. इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 6.25 लाख है, वहीं जाट 2.50 और एससी और एसटी 2.46 लाख हैं.


क्या रहे हैं इकरा के मुद्दे


रमजान के दौरान अपनी चुनावी कैंपेन के दौरान इकरा हसन ने किसानों समेत आम लोगों के कई मुद्दे उठाए और उन्हें पूरा करने की बात कही. वह अपनी रैलियों में अकसर गन्ना भुगतान, कैराना को एनसीआर में शामिल करना और इसे एक इनवेस्टमेंट हब बनाने जैसी बाते करती आई हैं.


2019 में बीजेपी की बेहतरीन जीत


पलायन का मुद्दा रहे कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी ने 2019 में बेहतरी जीत हासिल की थी. यहां से बीजेपी के प्रदीप कुमार ने समाजवादी पार्टी लीडर तबस्सुम बेगम को करारी शिकस्त देते हुए 566961 वोट हासिल किए थे. वहीं बात करें 2014 की तो यहां से बीजेपी लीडर हुकुम सिंह ने समाजवादी पार्टी लीडर नाहिद हसन को एक करारी हार का मजा चखाते हुए 565909 वोट हासिल किए थे. 


समाजवादी पार्टी का बढ़ता वोट शेयर


इस सीट पर 2014 के मुकाबले समाजवादी पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. 2014 में नाहिद हसन को 329081 वोट मिले थे. वहीं 2019 में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तबस्सुम बेगम को 474801 वोट मिले थे. यह सीट हमेशा से सुर्खियों का हिस्सा रही है. आरोप लगे थे कि यहां से हिंदू पलायन कर रहे हैं, हालांकि इकरा हसन इसे एक प्रोपेगेंडा करार करती आई हैं.