मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने आज बॉलीवुड में 15 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन जब आज उन्होंने अपना मुवाज़ना सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ किआ तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. 2006 में अनुराग बसु की फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कंगना ने खुद को और शाहरुख को ट्विटर पर सफलता की सबसे बड़ी कहानी कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: इंसानियत: रिश्तेदारों ने कोरोना के डर फेर लिया मुंह, तो मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया अर्थी को कंधा


उनका कहना था कि एसआरके दिल्ली से थे, कॉन्वेंट तालिम याफ्ता और उसके मां-बाप फिल्मों में शामिल थे, और वह हिमाचल प्रदेश के सुदूर गाँव से आई थी, अंग्रेजी का एक भी तफ़्ज़ नहीं जानती थी और क्योंकि इस तरह उन्होंने तालिम हासिल नहीं की थी.


उन्होंने ट्वीट किया, 'साल पहले गैंगस्टर आज रिलीज की गई थी, शाहरुख खान जी और मेरी अब तक की सबसे बड़ी काम्याबी की कहानियां हैं, लेकिन एसआरके दिल्ली से थे, कॉन्वेंट तालिम याफ्ता और उसके मां-बाप फिल्मों में शामिल थे, अंग्रेजी का एक भी तफ़्ज़ नहीं जानती थी, हिमाचल के एक दूरदराज के गांव से आई थी.'



ये भी पढ़ें: गांव वालों ने मोड़ा मुंह, साइकिल पर पत्नी की लाश लिए भटकता रहा बुजुर्ग, फिर ऐसे हुआ अंतिम संस्कार


उन्होंने आगे लिखा, 'हर कदम पर मेरे अपने पिता और दादा के साथ शुरू होने वाली लड़ाई थी, जिसने मेरी ज़िंदगी को काबिल-ए-रहम बना दिया था, और फिर भी 15 साल बाद इतनी काम्याबी के बाद अभी भी हर दिन वजूद के लिए लड़ाई है आप तमाम शुक्रिया.'



ट्वीट पोस्ट करने के फौरन बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ट्रोलिंग शुरू हो गई.


एक यूजर ने लिखा, 'कुछ भी हो, शाहरुख ने आसमान को छू लिया. आपकी काम्याबी की कहानी जमीन से लेकर सीलिंग फैन तक जाती है और फिर डस्टबिन में पूरी गिर जाती है. संघी, आपने पढ़ाई नहीं की क्योंकि आप किसी भी कीमत पर शुहरत चाहती थी, जैसा की अभी बेरोजगार, मायूस, लेकिन शोहरत के लिए ट्वीटर पर कुछ भी बकवास लिख रही है.'
(इनपुट- आईएएनएस)


Zee Salam Live TV: