कानपुर: बिठूर के बिकरू गांव में हुए पुलिस मुलाज़िमीन के कत्ल के मामले में यूपी पुलिस विकास दुबे के हर कनेक्शन को खंगाल रही है. इसी सिलसिले में चौबेपुर थाने के कुछ पुलिस मुलाज़िमीन से विकास दुबे के तार जुड़े होने की जानकारी कानपुर पुलिस को मिली थी. इसके बाद SSP कानपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौबेपुर थाने के 3 पुलिस मुलाज़िमी को मुअत्तल कर दिया है. इससे पहले चौबेपुर थाना इंचार्ज विनय तिवारी को भी मुअत्तल किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौबेपुर कत्लकांड में लापरवाही बरतने के इल्ज़ाम में SSP कानपुर ने इन पुलिस मुलाज़िमीन को मुअत्तल किया है. सस्पेंड हुए पुलिस मुलाज़िमीन में 2 सब इंस्पेक्टर और 1 सिपाही है. इंस्पेक्टर का नाम कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा है, जबकि सिपाही का नाम राजीव है. 


ज़राए के मुताबिक तीनों की कॉल डिटेल में विकास से बातचीत की बात निकलकर सामने आई थी. इसके बाद ही उन्हें SSP मुअत्तल कर दिया है. 


ज़राए के मुातबिक कानपुर पुलिस और भी कई पुलिस वालों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का तजज़िया कर रही है. जो गैंगस्टर विकास दुबे के राब्ते में थे.  इलाके में और आस-पास रहने वाले पुलिस मुलाज़िमीन की तादाद और उनकी तफसीलात की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि किसने विकास को फोन किया और पुलिस मूवमेंट के बारे में उसे जानकारी दी. कई पुलिस वालों के नंबर सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं. 


Zee Salaam LIVE TV