Kanwar Yatra 2024: कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची महिला, बोली सपने में दिखे थे शिव
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा जारी है और इस बीच एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई है. महिला का दावा है कि उसे ख्वाब में शिव दिखाई दिए थे. पढ़ें पूरी खबर
Kanwar Yatra 2024: ताजमहल का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर बार कुछ न कुछ ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. अब एक और मामला सामने आया है. जहां एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई. पश्चिम गेट पर आकर पुलिस ने उसे रोक दिया. महिला का कहना है कि कावड़ का रास्ता नहीं बदला जा सकता.
ज़िद पर अड़ी है महिला
महिला कांवड़ लेकर ताजमहल जाने की जिद कर रही है. उसका कहना है कि उसने सपने में भगवान शिव को देखा जो उन्हें बुला रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला किसी हिंदू संगठन से ताल्लुक रखती है.
हिंदू संगठन करते आए हैं दावा
ताजमहल पर विवाद काफी पुराना है. कई हिंदू संगठन दावा करते आए हैं कि यह पहले कभी एक मंदिर हुआ करता था. इसको लेकर कोर्ट में एक पिटीशन भी दायर की गई है. कुछ ही दिन पहले हिंदू संगठन ने ताजमहल में पूजा और जलाभिषेक के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी.
महिला का नाम है मीरा राठौड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो महिला कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची है, उसका नाम मीरा राठौड़ है, जो हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष है. जब मीरा कांवड़ लेकर ताजमहल में घुसने की कोशिश कर रही थी तो पुलिस ने उसे पश्चिम गेट पर ही रोक दिया. महिला का कहना था कि वह कासगंज के सोरों जिले से गंगाजल भरकर लाई है.
मीरा राठौड़ का कहना है कि उसे सपने में भगवान शिव दिखाई दिए थे, उन्होंने उसे कांवड़ लाने के लिए कहा यही वजह है कि वह ऐसा कर रही है. महिला कांवड़ के नियमों का हवाला दे रही है और कह रही है कि उसका रास्ता बदला नहीं जाता है. वहीं अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए एंट्री पर रोक लगा दी है. मौके पर कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए हैं.