BJP Manifesto In Karnataka: कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य में सियासी हलचल तेज हो रही है. कर्नाटक में असेंबली इलेक्शन में कुछ दिन का समय ही बाकी है. ऐसे में बीजेपी वोटर्स को लुभाने का कोई मौका अपने हाथ से फिसलने नहीं दे सकती. कर्नाटक में बीजेपी एक मई को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, बी एस येदियुरप्पा घोषणापत्र को जारी करेंगे. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का घोषणापत्र कल सुबह तकरीबन 11 बजे बेंगलुरु में जारी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कर्नाटक के अवाम को मिलेगी सौगात
कर्नाटक में मौजूदा सियासी जंग को देखते हुए बीजेपी कर्नाटक के अवाम को कई तरह की सौगात देने के साथ-साथ नौजवानों और 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए अहम ऐलान कर सकती है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर ली है. कर्नाटक में सत्तारुढ़ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कल राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी मेनिफेस्टो जारी करेंगे. बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने दावा किया है कि पार्टी का घोषणा पत्र राज्य की तरक्की की रफ्तार में नई विशेषताएं जोड़ने का काम करेगा और कर्नाटक को एक नई दिशा विकास के नए दरवाजे खोलेगा.



बीजेपी ने तेज की प्रचार अभियान
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पीएम मोदी, जेपी नड्डा,अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक में डेरा जमाए हुए हैं. पीएम मोदी ने कोलार में एक रैली को संबोधित किया. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 तारीख को इलेक्शन के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. असेंबली इलेक्शन के लिए दो अहम पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. सभी पार्टियों की तरफ से 3,632 उम्मीदवारों ने कुल 5,102 पर्चे दाखिल किए हैं. इसमें बीजेपी से 707, कांग्रेस से 651 तो वहीं कुल 1,720 आजाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.


Watch Live TV