मोदी राज में इस राज्य सरकार ने `रामनगर` का नाम बदलने का रखा प्रस्ताव; तिलमिला उठी भाजपा!
Ramnagar: रामनगर जिले का नाम बदलने को लेकर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मंगलवार (9 जुलाई) को कर्नाटक के रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने का प्रस्ताव सीएम सिद्धारमैया को दिया.
Karnataka: कर्नाटक में रामनगर जिले का नाम बदलने को लेकर सियासी घमासान मच गया है. कर्नाटक सरकार के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण ( Bengaluru South ) करने का प्रस्ताव सौंपा है.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मंगलवार (9 जुलाई) को कर्नाटक के रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने का प्रस्ताव सीएम सिद्धारमैया को दिया. डिप्टी सीएम नेता ने कहा कि नाम बदलने के पीछे उनका मकसद बेंगलुरु की ग्लोबल रेप्यूटेशन का इस्तेमाल करना है.
वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, "मैंने सभी प्रभारी मंत्रियों से डिस्ट्रिक्ट लेवल मीटिंग, जनस्पंदन बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया है. सिद्धारमैया ने आगे कहा कि डीसीएस, सीआरओ और सचिवों के साथ दो दिन की बैठक की. रामनगर नाम बदलने के मुद्दे पर डीके शिवकुमार की अगुआई में रामनगर जिले के नेता मुझसे मिलने आए. उन्होंने इसका नाम बेंगलुरु दक्षिण करने को कहा. मैंने उनसे कहा कि इस पर कैबिनेट को फैसला करना है और मैं कैबिनेट में प्रस्ताव रखूंगा."
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह उनका काम है, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. उन्हें कानूनी तौर पर अपना काम पूरा करने दें. मुझे नहीं पता कि वे बी नागेंद्र ( B Nagendra )को कस़्टडी में लेते हैं या नहीं. हमने सेंटर को कई प्रस्ताव दिए हैं, उन्होंने हमें विश्वास दिलाया है कि वे संबंधित अफसरों से बात करेंगे और जवाब देंगे. चलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं."
एमयूडीए बोले सिद्धारमैया
एमयूडीए साइट आवंटन में कथित अनियमितताओं के विपक्ष के आरोपों पर सीएम ने कहा कि हम MUDA में सदस्यों के रूप में प्रतिनिधियों को हटाने का फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "BJP नेता CBI जांच की मांग कर रहे हैं, क्यों? क्या हमारी पुलिस जांच करने में सक्षम नहीं है, मैंने कई मामले CBI को दिए, क्या उन्होंने एक भी मामला सीबीआई को दिया? कर्नाटक पुलिस जांच करने में सक्षम है और कर रही है."