Udupi Viral Video: कर्नाटक के उडुपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टीचर ने मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहकर संबोधित किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग टीचर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. टीचर को निलंबकित कर दिया गया है.


टीचर ने बच्चे को कहा आतंकवादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उडुपी की मणिपाल यूनिवर्सिटी का है. जहां एक टीचर ने मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कह दिया. मीडिया रिपोर्ट के मताबिक यह मामला शुक्रवार का है. वीडियो वायरल होने के बाद टीचर को जांच पूरी होने तक क्लास ना लेने के लिए कहा गया है. वहीं छात्र की काउंसलिग की जा रही है. इस मामले में छात्र ने टीचर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है.


देखें वीडियो




वीडियो में लड़का टीचर के इस कमेंट पर भड़कता दिख रहा है. लड़का कहता है कि एक मुस्लिम होकर रोजाना इसे फेस करना बिलकुल मजाकिया नहीं है. क्या आप अपने बेटे से भी ऐसे ही बात करेंगे? क्या आप उसे भी एक आतंकवादी बोलेंगे? आम मुझे इतने लोगों के सामने ऐसा कैसे बोल सकते हैं? यह क्लास है, आप प्रोफेशनल हैं, आप पढ़ा रहे हैं. आप मुझे ऐसा नहीं कह सकते हैं.


एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए मणिपाल यूनीवर्सिटी के डायरेक्टर ऑफ पब्लिक रिलेशन, एसपी कार ने कहा, "हम इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं क्योंकि हम एक संस्थान हैं जो सर्व धर्म (सभी धर्मों के लिए समान सम्मान) और वसुधैव कुटुंबकम (एक दुनिया, एक परिवाल) में विश्वास करते हैं. इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. छात्र को काउंसलिंग दी जा रही है, और प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है.


कॉलेज नहीं जानता कैसे हुआ विवाद शुरू


आपको बता दें यह पूरा मामला कैसे शुरू हुआ इसके बारे में कॉलेज ने कुछ साफ नहीं किया है. एसपी कार कहते हैं "हम अभी नहीं जानते हैं क्योंकि यह घटना एक नॉर्मल सेशन के दौरान हुई थी और इस मुद्दे पर हुए पूरे संवाद का पता लगाना काफी मुश्किल है. इसलिए, हमने खुद कार्रवाई की है. स्टूडेंट्स वाक़ई  फिक्रमंद हैं क्योंकि किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी.