Kerala: आरिफ मोहम्मद खान के क्रिस्मस प्रोग्राम में नहीं आए CM विजयन; इस बात पर हैं नाराज
Kerala News: हाल ही में केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्रिस्मस का एक प्रोग्राम आयोजित किया. लेकिन इस प्रोग्राम में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन नही आए. बताया जाता है कि केरल सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री आरिफ से नाराज हैं.
Kerala News: केरल में इन दिनों राजनीतिक तनाव बरकरार है. ऐसे में यहां के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने क्रिसमस समारोह का आयोजन किया है. इस प्रोग्राम में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और उनके मंत्रियों ने शिरकत नहीं की. इस मामले के बाद आरिफ मोहम्मद खान और पिनरई विजयन के दरमियान खींचतान दिखाई दी है. यह दूसरा साल है, जब सीएम पिनरई विजयन ने आरिफ मोहम्मद खान के प्रोग्राम से दूरी बनाई है. इससे पहले भी कुछ मामलों को लेकरिन दोनों के दरमियान नाराजगी थी, जिसकी वजह से विजयन ने आरिफ के प्रोग्राम से दूरी बनाई हुई थी.
भेजा था नेवता
खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री और सभी राज्य मंत्रियों को क्रिसमस प्रोग्राम के लिए नेवता भेजा गया था. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोई भी मंत्री प्रोग्राम में शामिल नहीं हुआ. माना जा रहा है कि मंत्रियों के प्रोग्राम में शामिल न होने की वजह, यहां राजनीतिक गतिरोध होना है.
प्रोग्राम में पहुंचे थे ये लोग
हालांकि आरिफ मोहम्मद खान के क्रिस्मस प्रोग्राम में केरल सरकार के कुछ खास लोग पहुंचे थे. इनमें केरल सरकार के प्रतिनिधि केवी थॉमस, मुख्य सचिव सारदा मुरलीधरन और तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त स्पर्जन कुमार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Kerala CM Accident Video: ऐसे हुआ केरल के सीएम का एक्सीडेंट, आखिर किसकी गलती?
आरिफ से चल रहा है विवाद
आपको बता दें कि राज्यपाल आरिफ खान का सीपीआई (एम) और उसकी छात्र शाखा एसएफआई के साथ टकराव हैं. ये विवाद इसलिए हैं क्योंकि विश्वविद्यालयों के चांस्लर रहते हुए उन्होंने कई नियुक्तियां कीं. इन नियुक्तियों की वजह से केरल सरकार उनसे नाराज है.
आरिफ की हुई आलोचना
आरिफ मोहम्मद ने हाल ही में राज्य में तकनीकी और डिजिटल यूनिवर्सिटियों के उपकुलपतियों की नियुक्ति की है. इसके लिए आरिफ मोहम्मद खान को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं. सरकार का इल्जाम है कि आरिफ मोहम्मद खान ने जो भी नियुक्तियां की हैं, वह हाईकोर्ट की नियुक्तियों को दरकिनार करके की हैं.