Kolkata Fire: कोलकाता के एक मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग जाने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह मामला कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में पेश आया है. जानकारी मिलके ही फायर डिपार्टमेंट ने आग बुझाने के लिए कम से कम दस गाड़ियां भेजी हैं.


कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में आग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मॉल के अंदर से संचालित होने वाले ऑफिसेज से भी लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग का असली स्रोत अभी भी अज्ञात है. कई वीडियो में आग लगने के बाद लोगों को मॉल से बाहर भागते हुए दिखाया गया है.



शहर में इस हफ्ते का यह दूसरा मामला है. इससे पहले मंगलवार को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक रेस्टोरेंट में भी भीषण आग लग गई थी. आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. आग की घटना से व्यस्त बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, स्थानीय पुलिस और दमकल अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया.


कोई नहीं हुआ घायल


एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अग्निशमन अभियान जारी है. कुछ अग्निशमन कर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर इमारत में दाखिल हुए हैं."


कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पूरा इलाका धुएं से भर गया है और मॉल के सामने यातायात की आवाजाही को नियंत्रित कर दिया गया है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मॉल के फूड कोर्ट में आग लगी थी.