ODI में डेब्यू के मौके पर रो पड़े क्रुणाल पांड्या, हार्दिक ने कुछ यूं लगाया गले, देखिए VIDEO
क्रुणाल ने अपने भाई हार्दिक पांड्या से लेने के बाद उसको आसमान तरफ उठाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहले मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. इस मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी-20 मैचों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को मौके दिया. क्रणाल पांड्या आज अपना पहला इंटरनेशल वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टल सकते हैं UP Board Exam, जानिए कब से शुरू होने की है उम्मीद
क्रुणाल पांड्या डेब्यू के मौके उनके भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कैप दी. क्रुणाल ने अपने भाई हार्दिक पांड्या से लेने के बाद उसको आसमान तरफ उठाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान क्रुणाल पांड्या बहुत ज्यादा भावुक थे. जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल को गले लगाकर उन्हें तसल्ली दी.
यह भी पढ़ें: जयललिता की जिंदगी पर बनी फिल्म Thalaivi का ट्रेलर रिलीज, खूब मचा रहा धमाल
दोनों भाई की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ही. खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने इसको अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
ZEE SALAAM LIVE TV