नई दिल्ली: कोरोना काल में सरकार ने मजदूरों पर भी नजर बनाई हुई है, उनकी हर जरूरत को सरकार महसूस कर रही है. इसी के तहत श्रम मंत्रालय ने मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिए अप्रैल 2020 में बनाए गए कंट्रोल रूम को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. पिछले साल भी इस सुविधा के जरिए लाखों मजदूरों की समस्याओं का हल निकाला गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अब सिर्फ 4 घंटे खुलेंगे बैंक


श्रम मंत्रालय के सेक्रेटरी अपूर्वा चंद्रा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि कुछ राज्यों में लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हुई है. जिसको देखते मंत्रालय ने अप्रैल 2020 में बनाए मजदूरों की समस्याओं के लिए बनाए 20 कंट्रोल रूम को फिर से खोलने की इजाज़त दे दी है. इन कंट्रोल रूम में सेंट्रल लेबर कमीशन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. किसी भी वर्कर को राज्य शासन से किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो उनके लिए हमारे अधिकारी मौजूद रहेंगे. 



कहां-कहां है श्रम मंत्रालय के कंट्रोल रूम
श्रम मंत्रालय के मुताबिक, अहमदाबाद, अजमेर, आसनसोल, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, देहरादून, दिल्ली, धनबाद, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, कानपुर,कोलकाता, मुंबई, नागपुर,पटना व रायपुर में मदजदूरों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.


यहां देखिए नंबर्स: