दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत, 60 की जिंदगी खतरे में
राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शदीद तौर पर बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई और करीब 60 मरीजों की जान को खतरा है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शदीद तौर पर बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई और करीब 60 मरीजों की जान को खतरा है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी को बताया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अस्पताल के ICU वॉर्ड में लगी भयानक, 13 कोरोना मरीजों की मौत
सर गंगाराम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में है और गंभीर संकट की आशंका है. चिकित्सा निदेशक ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
(इनपुट: भाषा)
ZEE SALAAM LIVE TV