विरार फायर ब्रिगेड के मुताबिक तिरुपति नगर के 4 मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल में दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में तड़के करीब 3.15 पर धमाका हुआ और फिर आग तेजी से फैल गई
Trending Photos
पालघर: महाराष्ट्र के विरार में शुक्रवार तड़के कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में लगी भयानक आग की चपेट में आने से कम से कम 14 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
विरार फायर ब्रिगेड के मुताबिक तिरुपति नगर के 4 मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल में दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में तड़के करीब 3.15 पर धमाका हुआ और फिर आग तेजी से फैल गई.
यह भी पढ़ें: सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत, 60 की जिंदगी खतरे में
बता दें कि इस अस्पताल में कई कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा था. कई कर्मचारियों ने 5-6 मरीजों को आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया. फायर ब्रिगेड ने तीन फायर टेंडर के साथ वहां पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. एक अधिकारी ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन जांच जारी है.
इस दुखद खटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया साथ ही मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,"विरार के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने की घटना दु:खद हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मरने वालों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.
याद रहे कि इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में भी एक दर्दनाक हादसे में दो दर्जन लोगं की मौत हो गई थी. यहां बुधवार को ऑक्सीजन लीक होने के बाद 24 लोग मौत की नींद सो गए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच का हुक्म दिया है. साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 5-5 लाख की मदद का भी एलान किया है.
(इनपुट: आईएएनएस)
ZEE SALAAM LIVE TV