लालू प्रसाद ने PM Modi से की मांग- मुफ्त हो वैक्सीनेशन, तो BJP ने दिखाया आईना
लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने एक बयान जारी कहा कि साल 1996-97 में जब हम समाजवादियों की मुल्क में जनता दल की हुकूमत थी, जिसका मैं कौमी सदर था तब हमने पोलियो टीकाकरण का आलमी रिकॉर्ड बनाया था.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदर लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को वैक्सीनेश को लेकर प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने पोलियो टीकाकरण मुहिम में आलमी रिकॉर्ड बनाया था और आज टीका भी मुहैया नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए. इधर, लालू प्रसाद के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा ने लालू प्रसाद से पूछा है कि उनके परिवार में कितने लोगों ने कोरोना का टीका लिया.
लालू प्रसाद ने एक बयान जारी कहा कि साल 1996-97 में जब हम समाजवादियों की मुल्क में जनता दल की हुकूमत थी, जिसका मैं कौमी सदर था तब हमने पोलियो टीकाकरण का आलमी रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें: खौफनाक! बिहार के बक्सर में गंगा किनारे मिलीं 40 से ज्यादा लाशें, जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा, 'उस वक्त आज जैसी सहुलत और बेदारी भी नहीं थी फिर भी 7 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ बच्चों और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ बच्चों को पोलियो का टीका दिया गया था. वह भारत का आलमी रिकॉर्ड था.
उन्होंने कहा कि उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट और अफवाहें थीं, लेकिन जनता दल की कियादत में मु्त्तहिदा मोर्चा की समाजवादी हुकूमत ने ये यकीनी बनीयी था कि पोलियो को जड़ से खत्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे. आज दु:ख होता है कि मुबैयना विश्वगुरु हुकूमत अपने शहरियों से पैसे लेकर भी टीका फराहम नहीं करा पा रही है.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं वज़ीरे आज़म से गुज़ारिश करता हूं कि इस जानलेवा वबा आलमी हिफाज़ती वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत पूरे मुल्क को लोगों को मुफ्त टीका देने का ऐलान करें. रियासत और मरकज़ के टीके की कीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए. रियासतों से ही देश बनता है.
इधर, बीजेपी ने भी लालू प्रसाद के बयान पर पलटवार किया है. बिहार भाजपा के तरजुमान मनोज शर्मा ने लालू प्रसाद और उनके परिजनों से सवाल पूछा है कि उनके परिवार के कितने लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं या कितने लोगों को उन्होंने वैक्सीन लेने के लिए रागिब किया है.
उन्होंने कहा कि राजद के सदर लालू प्रसाद शायद जेल में ज्यादा दिनों तक रहने के सबब कई चीजें भूल गए हैं. शर्मा ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि 1995 में पोलियो के पाक भारत बनाने के लिए टीकाकरण मुहिम की शुरूआत हुई थी और 17 सालों की निहायत मेहनत के बाद 2012 में मुल्क पोलियो से पाक है. हालांकि डब्लूएचओ ने भारत को 2014 में पोलियो से पाक होने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि शायद जेल से निकलने के बाद एकबार फिर अफवाह की सियासत की शुरुआत कर करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अब इसका पता होना चाहिए कि अब वह दौर चला गया.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 5000 रुपये दे रही है केंद्र सरकार, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
भाजपा नेता ने कहा, 'पिछले दो सालों में कोरोना ने दस्तक दी और एक साल के अंदर एनडीए की हुकूमत में साइंसदानों ने अपने इंतिहाई मेहनत करके कोरोना वैक्सीन का टीका मुहेय्या करवा दिया. इस टीका के लिए राजद समेत तमाम विपक्षी दलों ने कई अफवाहें फैलाने की कोशिश की, लेकिन अवाल आप सभी को पहचान चुकी है.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salam Live TV: