महिलाओं को 5000 रुपये दे रही है केंद्र सरकार, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam898079

महिलाओं को 5000 रुपये दे रही है केंद्र सरकार, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

ऐसे हालात में केंद्र सरकार की जानिब से शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वरदान साबित हो रही है. इसके तहत अब तक लाखों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इसका फायदा उठा रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में गरीब और मध्यम तबके को लोग परेशान हैं. घर में कोई बड़ा काम आ जाए तो मुश्किल खड़ी हो जाती है. जबकि कुछ काम तो ऐसे होते हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता है. उन्हीं में से एक है घर की किसी महिला का गर्भवती होना. अगर घर में कोई महिला गर्भवती है तो इस समय लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. 

ऐसे हालात में केंद्र सरकार की जानिब से शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वरदान साबित हो रही है. इसके तहत अब तक लाखों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इसका फायदा उठा रही है. केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत 5 हजार रुपये दिए जाते हैं. जो तीन अलग-अलग किश्तों में दिए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: रेलवे ने यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बढ़ाई स्पेशल ट्रेनें, लॉकडाउन के दौरान नहीं होगी परेशानी

इस स्कीम फायदा सिर्फ वे महिलाएं ही उठा पाएंगी जो 19 वर्ष की उम्र के बाद गर्भवती हुई हों. इस योजना के तहत पहली किस्त गर्भधारण होने के 150 दिनों के अंदर 1000 रुपये के तौर पर दी जाती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन होना लाजमी है. इसके बाद दूसरी किस्त तब दी जाती है जब कम से कम एक प्रसव जांच हो जाए. दूसरी किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं. तीसरी किश्त 2000 रूपये की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस की अनूठी पहल: बुज़ुर्ग लोगों की मदद के लिए शुरू की 'कोविवैन' हेल्पलाइन

इस स्कीम का फायदा उन महिलाओं को मिलता है जो आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हैं या फिर वेतनमान पर काम कर रही होती हैं. मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने आवेदन के अमल को ऑनलाइन कर दिया है, यानी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news