चीन में लैंडस्लाइड 44 लोग दबे; बचाव अभियान जारी
चीन में लैंडस्लाइड 44 लोग दबे; बचाव अभियान जारी
दक्षिण-पश्चिमी चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में सोमवार तड़के हुए भूस्खलन में 44 लोग दब गए. भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद जारी रही. यह आपदा सुबह 6 बजे से ठीक पहले आई. हादसा जेनक्सिओनग काउंटी के तांगफैंग शहर के अंतर्गत लियांगशुई गांव में हुआ. काउंटी प्रचार विभाग ने कहा कि 18 अलग-अलग घरों में दबे पीड़ितों को खोजने के लिए बचाव काम जारी हैं.
हादसे के बाद मौत या घायल होने की फौरन कोई रिपोर्ट नहीं है. भूस्खलन की का तुरंत पता नहीं चल पाया है, हालांकि घटनास्थल की तस्वीरों में जमीन पर बर्फ दिखाई दे रही है.
खबर अपडेट की जा रही है...