इस क्रिकेटर से प्यार करती थीं सुरों की मलिका लता मंगेशकर, कुछ यूं अधूरी रह गई कहानी
लता मंगेशकर के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद में फैंस मौजूद हैं. जिनके मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की?
नई दिल्ली: अपनी आवाज़ से दुनिया भर के लोगों के दिलों में बसने वाली लता मंगेशकर का आज जन्मदिन (Lata Mangeshkar Birthday) है. लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर मध्य प्रदेश के इंदौर में पैदा हुईं थीं. उन्होंने यह मकाम जिंदगी की अनगिनत परेशानियों का सामने करने का बाद हासिल किया है. लता जी ने 30 से भी ज्यादा जबानों में 10 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं. इसीलिए उन्हें साल 1989 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था. साथ ही साल 2001 में लता जी भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सरफराज़ किया गया था.
लता मंगेशकर के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद में फैंस मौजूद हैं. जिनके मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की? आख़िर क्यों उन्होंने शादी कर अपनी ज़िंदगी में एक नए दौर की शुरुआत की. तो आज इस ख़ास मौके़ पर हम आपको लता जी के प्यार के बारे में बताने जा रहे हैं. कहा जाता है कि लता जी को भी किसी से प्यार हुआ था लेकिन शादी नहीं हो पाई थी. उनकी ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई.
एक ख़बर के मुताबिक़ लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह (Maharaja Raj Singh) से प्यार हुआ था. लेकिन उनकी यह मोहब्बत शादी बंधन में नहीं बंध पाई. अमर उजाला की एक ख़बर के मुताबिक़ कहा जाता है कि राज सिंह ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घराने की लड़की शादी नहीं करेंगे और इसी कारण महाराजा राज सिंह आखिरी वक्त तक अपने माता-पिता से किए वादे को निभाते रहे. बताया जाता है कि महाराजा राज सिंह लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के भाई को दोस्त भी थे. राज सिंह लता मंगेशकर को मिट्ठू कहकर बुलाते थे.
राज सिंह को क्रिकेट का बहुत शौक था. उन्होंने करीब 16 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला है. इसके राज सिंह 20 साल तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से भी जुड़े रहे हैं. वे दो कार्यकाल तक नेशनल टीम के सलेक्टर भी रहे और चार बार भारतीय टीम के विदेश दौरे का प्रबंधन किया. विकीपीडिया के मुताबिक वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी रहे हैं.
इसके अलावा लता मंगेशकर का कहना है कि उन्होंने घर की ज़िम्मेदारियों के चलते शादी नहीं की. उनके ऊपर बहुत कम उम्र में ही घर की बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां आ गई थीं. इसीलिए उन्होंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा.
ZEE SALAAM LIVE TV