Lata Mangeshkar Birthday: 33 वर्ष की उम्र में लता जी को दिया गया था ज़हर, 3 महीने रहीं बिस्तर पर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam995386

Lata Mangeshkar Birthday: 33 वर्ष की उम्र में लता जी को दिया गया था ज़हर, 3 महीने रहीं बिस्तर पर

Late Mangeshkar Birthday: लता जी को उनके खाने में स्लो पॉयजन दिया जाता था. इस जहर ने लता जी के शरीर पर काफी दिनों तक असर किया और वह तीन महीनों तक बिस्तर पर ही पड़ी रही थीं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लता लंगेशकर (Lata Mangeshkar) का नाम जबान पर आते ही उन्हें सलाम करने का मन करता है. क्योंकि लता जी की सुरों का जादू पूरी दुनिया में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. उनके जैसे लोग बहुत ही कम हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं (Birthday) 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर मध्य प्रदेश के इंदौर में पैदा हुईं थीं.

लता मंगेशकर के मुश्किलों से भरे करियर के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम इस खास मौके पर लता मंगेशकर के उस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. लता मंगेशकर जब 33 बरस की थी उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. इस बात का खुलासा खुद लता मंगेशकर एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

यह भी देखिए: Bigg Boss OTT के हद पार कर देने वाले लम्हे! शो खत्म होने बाद लोगों के बीच बने हुए हैं

लता मंगेशकर की उम्र जब 33 बरस थी और उनका करियार उस वक्त उरूज पर था, इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी कि वो करीब 3 महीनों तक बिस्तर से नहीं उठ पाईं थी. दरअरसल लता जी के पेट में अचानक दर्द हुआ था और फिर उल्टियां भी होने लगी थी. उनकी बिगड़ती हालत को देख फौरन डॉक्टर को बुलाया गया. जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें स्लो पॉयजन दिया जा रहा है. यानी हल्का जहर. 

बताया गया है कि लता जी को उनके खाने में स्लो पॉयजन दिया जाता था. इस जहर ने लता जी के शरीर पर काफी दिनों तक असर किया और वह तीन महीनों तक बिस्तर पर ही पड़ी रही थीं. लता जी कहती हैं कि वो जानती हैं कि उन्हें जहर कौन दे रहा था लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं है. 

यह भी देखिए: Urfi Javed ने शेयर की बैकलेस PHOTOS, पीठ के मुहांसे और निशान को लेकर कही यह बड़ी बात

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त लता जी की तबियत खराब हुई थी. उसी दिन उनका कुक भी अचानक फरार हो गया था. जिसके बाद अहतियात बरतते हुए लता जी की छोटी बहन ऊषा मंगेशकर रसाई की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेली थी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news