G20 Summit 2023 LIVE Updates: G-20 नेताओं ने की जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए समावेशी विकास की अपील

समी सिद्दीकी Sep 09, 2023, 22:16 PM IST

G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी20 समिट से अपडेट्स देने के लिए हमने ये लाइव ब्लॉग चलाया है, जिसमें हम आपको दिन भर जी20 से जुड़े हर अपडेट देते रहेंगे.

G20 Summit 2023 LIVE Updates: जी20 से जुड़े लाइव अपडेट्स जानने के लिए जी सलाम के साथ बने रहें. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको जी20 से जुड़ा हर छोटा-बड़ा अपडेट देते रहेंगे. जी20 समिट से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • PM मोदी ने की इतालवी PM से बात

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपनी इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस और भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारा साझेदारी में शामिल होने के लिए इटली की तारीफ की.

  • सऊदी अरब का बयान

    जी-20 समिट में शामिल हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि "हम इस पहल और इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के मिलने की उम्मीद करते हैं, जिसका ऐलान इस मीटिंग में किया गया. मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस अहम इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के स्टैबलिंशमेंट के लिए हमारे साथ काम किया."

  • भारत और जापान संपर्क, वाणिज्य में संबंधों को आगे ले जाने को उत्सुक: प्रधानमंत्री मोदी

     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को  जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. मोदी ने कहा कि भारत और जापान संपर्क, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री किशिदा के साथ सार्थक बातचीत हुई. हमने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों और भारत की जी-20 अध्यक्षता और जापान की जी-7 अध्यक्षता से संबंधित मुद्दों का जायजा लिया. हम संपर्क, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.’’

     

     

  • G-20 नेताओं ने की जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए समावेशी विकास की अपील 

    G-20  शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेताओं ने जलवायु मोर्चे सहित दुनिया के सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों से निपटने की अपील की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि जी-20 नेता वित्तीय संकट के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए 15 साल पहले पहली बार एक साथ आए थे. उन्होंने कहा, ‘‘हम (अब) ज्यादा चुनौतियों वाले वक्त में मिल रहे हैं. दुनिया नेतृत्व प्रदान करने के लिए एक बार फिर जी-20 की तरफ देख रही है. मेरा मानना है कि हम मिलकर इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.’’

  • UK के प्रधानमंत्री के साथ PM मोदी की मीटिंग

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 समिट के इतर UK के प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग की. दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन मुक्त कारोबार समझौते, नवाचार और साइंस के साथ कारोबारी पॉलिसी साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर बात की.

  • जी-20 में स्थापित हो सकता है वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन; भारत कर रहा है अपशिष्ट से ईंधन का उत्पादन करने की क्षमता का निर्माण 

     वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) स्थापित करने के भारत के प्रस्ताव पर जी-20 शिखर सम्मेलन में चर्चा हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि ऊर्जा उपयोग बदलाव में सहयोग के लिए शनिवार को नया समूह स्थापित किया जा सकता है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है और यह अपनी जी-20 अध्यक्षता के दौरान जीबीए को बढ़ावा देना चाहता है. जीबीए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) जैसा प्रतीत होता है, जिसकी अगुआई 2015 में भारत और फ्रांस ने स्वच्छ और किफायती सौर ऊर्जा को सभी की पहुंच में लाने के लिए की गई थी. भारत अपनी 85 प्रतिशत कच्चे तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है. भारत धीरे-धीरे फसल के ठूंठ, पौधों के अपशिष्ट और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट सहित वस्तुओं से ईंधन का उत्पादन करने की क्षमता का निर्माण कर रहा है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके बाद वह जापान और जर्मनी के लीडर्स से भी वार्ता करेंगे.

     

  • अफ्रीकी संघ भारत की अध्यक्षता में बना जी-20 का स्थाई सदस्य

    अफ्रीकी संघ शनिवार को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी-20 का स्थाई सदस्य बन गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को ख़िताब करते हुए 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नए सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने का ऐलान किया. घोषणा के कुछ ही वक्त बाद कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने जी-20 के स्थाई सदस्य के तौर पर आसन ग्रहण किया. 

  • पुरानी दिक्कतें मांग रही हैं नया हल

    पीएम मोदी ने कहा,"21वीं सदी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला एक महत्वपूर्ण वक्त है. यही वह वक्त है जब पुरानी दिक्कतें हमसे नया हल मांग रही हैं और इसीलिए हमें मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए...अगर हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, हम युद्ध की वजह से पैदा हुई विश्वास की कमी पर भी विजय पा सकते हैं"

     

  • "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास"

    पीएम मोदी ने आगे कहा,"आज, जी 20 के अध्यक्ष के तौर पर, भारत वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने के लिए दुनिया को एक साथ आने का आह्वान करता है. यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का वक्त है. इस समय में, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' का मंत्र हमारे लिए पथप्रदर्शक हो सकता है. चाहे वह उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन हो, पूर्व और पश्चिम के बीच की दूरी हो, भोजन और ईंधन का प्रबंधन हो, आतंकवाद हो, साइबर सुरक्षा हो, स्वास्थ्य हो, ऊर्जा हो या जल सुरक्षा, हमें आने वाले पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा.”

  • पीएम मोदी के आगे रखी गए देश की नाम की प्लेट पर इंडिया की जगह इंग्लिश भाषा में भारत (Bharat) लिखा हुआ है.

  • पीएम मोदी ने जी20 समिट में कहा कि इससे पहले कि हम जी20 की कार्यवाही शुरू करें, मैं मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

  • यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक भारत मंडपम पहुंचे.

  • G20 Summit Delhi Live: भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में विश्व नेताओं का आना जारी 

    यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

  • जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

     

  • नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू मंडपम पहुंचे.

     

  • कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से आयोजित डिनर पार्टी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.

  • क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडपम पहुंचे

  • G20 Summit Delhi Live: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

    G20 समिट की सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा ने कहा, "सुरक्षा व्यवस्था के बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं. बहुत सारी एजेंसियां एकसाथ मिलकर काम कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की कई यूनिट एकत्रित होकर काम कर रही हैं".

  • G20 Summit Delhi Live: स्पेन के विदेश मंत्री पहुंचे दिल्ली 

    जी-20 समिट में शामिल होने के लिए स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो दिल्ली पहुंच गए हैं.

  • स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

     

  • जी20 के मद्देनजर दिल्ली में सिक्योरिटी टाइट

  • G20 Summit 2023 Live: दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर और भारत मंडपम का दृश्य

  • सऊदी के क्राउन प्रिंस भी लेंगे हिस्सा

    सऊदी अरब साम्राज्य के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 9-11 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे: MEA

     

  • पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

    पीएम मोदी आज 4 देश के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जिसमें यूके के पीएम ऋषि सुनक, जर्मन चांसलर, जापान के पीएम फ्यूमिओ किशिदा और इटली के पीएम मेलोनी शामिल हैं.

  • दूसरे सेशन की थीम

    दोपहर 3 बजे से शिखर सम्मेलन के दूसरे सेशन की शुरूआत होगी जो कि लगभग 1 घंटे 45 मिनट तक चलेगा. इस सेशन का थीम  One Family है. 

  • पहले सेशन का थीम

    सुबह 9:20 बजे से विश्व नेताओं का भारत मंडपम पहुँचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सुबह 10:30 से G20 शिखर सम्मेलन के पहले सेशन की शुरुआत होगी, जिसका थीम One Earth है. ये सेशन 3 घंटे चलेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link