Himachal Election Result Live Update: बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर, दोनों 32 सीटों पर आगे

ताहिर कामरान Dec 08, 2022, 11:47 AM IST

आज दो राज्यों के विधानसभा नतीजों का ऐलान होने जा रहा है. पहला गुजरात दूसरे हिमाचल प्रदेश. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के नतीजे 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. 12 नवंबर को हुई वोटिंग में 412 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

Himachal Election Result 2022 Live Update: आज दो राज्यों के विधानसभा नतीजों का ऐलान होने जा रहा है. पहला गुजरात दूसरे हिमाचल प्रदेश. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के नतीजे 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. 12 नवंबर को हुई वोटिंग में 412 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. एग्जिट पोल की तरफ नजर डालें तो कांग्रेस और भाजपा दोनों में जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है. वहीं कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त भी दिखाई है. हिमाचल के नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें जी सलाम के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • बीजेपी के बागियों ने बनाई तीन सीटों पर बढ़त
    Himachal Pradesh Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के बागी उम्मीदवार तीन सीटों पर आगे हैं. तीनों उम्मीदवारों ने इलेक्शन में आजाद उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लिया था. हितेश्वर सिंह बंजर सीट से आगे हैं. 

  • बीजेपी कांग्रेस में टक्कर

    Himachal Pradesh Election Update: बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर. दोनों पार्टियां 32 सीटों पर आगे हैं.

  • Himachal Pradesh Election: अपडेट

    डलहउजी सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार आशा कुमारी 1187 वोटों से पीछे चल रही हैं.

    कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले की नदौन सीट पर 2962 वोटों से आगे चल रहे हैं.

    सेराह सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13695 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

  • Himachal Pradesh Election Result: जयराम ठाकुर आगे
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी जिले की सेराज सीट से 7664 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
    बीजेपी के मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा जिले की फतेहपुर असेंबली सीट पर 2667 वोटों से पीछ चल रहे हैं. 

  • मनाली सीट

    Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी के उम्मीदवार और मंत्री गोविंद ठाकुर मनाली सीट पर 2193 सीटों से पीछे.

  • हिमाचल प्रदेश नतीजे

    Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश असेंबली इलेक्शन में कुल 412 उम्मीदवार हैं. इनमें से 24 महिला उम्मीदवार हैं, जबकि 388 पुरुष उम्मीदवार हैं.

  • बीजेपी 20 पर आगे

    हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है. आप 00 सीट पर आगे है जबकि अन्य 00 सीट पर आगे है.

  • हिमाचल प्रदेश में शुरू हुई वोटों की गिनती

    हिमाचल प्रदेश की 68 असेंबली सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां 75.6 फीसद की वोटिंग हुई थी. आज यहां वोटों की गिनती जारी है. एक्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी यहां सरकार बनाएगी. जबकि कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए पुरउम्मीद है.

  • Himachal Exit Poll:

    एबीपी-सी वोटर
    बीजेपी- 33 से 41
    कांग्रेस- 24 से 32
    आप- 00

    आजतक-एक्सिस माय इंडिया
    बीजेपी- 24 से 36
    कांग्रेस- 30 से 40
    आप- 00

    टाइम्स नाउ इटीजी
    भाजपा- 34 से 42
    कांग्रेस- 24 से 32
    आप- 00

  • 68 सेंटर्स पर 10 हजार से ज्यादा सिक्योरिटी फोर्सेज
    हिमाचल चुनाव के वोटों की गिनती के लिए राज्य में 68 सेंटर्स बनाए गए हैं. इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा सिक्योरिटीकर्मी तैनात किए गए हैं. 

  • Himachal Assembly 2017 Result:
    भाजपा- 44 
    कांग्रेस- 21
    अन्य- 03

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link