India vs Pakistan Free Live Streaming: रद्द हुआ भारत पाकिस्तान का मैच, कल 3 बजे फिर से शुरू होगा मुकाबला

सिराज माही Sep 10, 2023, 20:53 PM IST

India vs Pakistan Free Live Streaming: एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान के दरमियान मैच चल रहा है. इस मैच से जुड़ी हर अपडेट हम यहां दे रहे हैं. देश, दुनिया और सिनेमा की बड़ी खबरों के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

IND vs PAK Asia Cup 2023 LIVE Streaming FREE: एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच आज दूसरा मुकाबला हो रहा है. एशिया कप सुपर 4 का यह पहला मुकाबला है. पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदाबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने बैटिंग करते हुए अच्छी शुरूआत की थी लेकिन 25वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रुक गया है.

नवीनतम अद्यतन

  • कल होगा भारत-पाक मुकाबला

    भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. अब यह मुकाबला कल 3 बजे खेला जाएगा. भारत ने 24 ओवर में 146 रन बना लिए थे. इस दौरान भारत ने 2 विकेट खोए थे. 

  • भारत-पाक मैच अपडेट

    7.30 बजे अंपायर क्रिकेट पिच का मुआइना करेंगे. इसके बाद वह बताएंगे कि भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू होगा या नहीं. दरअसल मैदान पर कई जगह पर पानी है. इसलिए पिच गीली हो गई है. इसलिए मैच दौबारा शुरू नहीं हो सका है.

  • गीली हुई पिच

    भारत पाकिस्तान के दरमियान मैच अभी भी शुरू नहीं हो पाया है. इसकी वजह यह है कि बारिश की वजह से यहां पिच गीली हो गई है. मैच दोबारा शुरू हो सके, इसलिए पिच को सुखाने का काम जारी है.

  • बारिस ने डाली मैच में खलल

    भारत में 24 ओवर में 146 रन बना लिए हैं. इस दौरान भारत ने 2 विकेट खोए थे. क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल थे. लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है.

  • 135 पर पहुंचा भारत 

    भारत ने 20 में 135 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 2 विकेट गंवाएं हैं. इस वक्त विराट कोहली और एल रालहुल खेल रहे हैं.

  • IND vs PAK: भारत की अच्छी शुरूआत, 15 ओवर में में बनाए 115 रन

     

  • रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 में जड़ा फिफ्टी

     

  • 47 पहुंचा भारत का स्कोर

    भारत ने 8 ओवर में 0 विकेट के नुक्सान पर 47 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link