Meghalaya Chunav Result 2023 Live Updates: मेघालय के चुनाव नतीजे, यहां देखिए पल-पल की अपडेट

ताहिर कामरान Thu, 02 Mar 2023-8:55 am,

Meghalaya Chunav Results 2023 Live Updates: मेघालय के चुनाव नतीजे जारी किए जा रहे हैं. चुनाव नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें जी सलाम के साथ

Meghalaya Assembly Chunav result 2023:


मेघालय विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023: चुनाव आयोग की तरफ से आज मेघालय के चुनाव नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. मेघालय की 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. जिसके नतीजे आज यानी 2 मार्च को जारी किए जा रहे हैं. यहां नेशनलिस्ट प्रोग्रेसिव पार्टी (NPP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच में कड़ी टक्कर है. एनपीपी असेंबली इलेक्शन से पहले ही बीजेपी के साथ गठबंधन से अलग हो गई थी. एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि NPP भारतीय जनता पार्टी पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Meghalaya Chunav Update: मेघालय चुनाव के नतीजों के बाकी अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

  • Meghalaya Result Live:
    BJP: 7
    CONG: 7
    NPP: 20
    TMC: 15
    OTH: 6
    सीटों पर आगे

  • Meghalaya Result Live:
    BJP: 8
    CONG: 7
    NPP: 23
    TMC: 13
    OTH: 4
    सीटों पर आगे

  • Meghalaya Result Live:
    BJP: 8
    CONG: 5
    NPP: 25
    TMC: 13
    OTH: 4
    सीटों पर आगे

  • Meghalaya Result Live:
    BJP: 7
    Cong: 4
    NPP: 18
    TMC: 8
    OTH: 4

  • BJP अध्यक्ष ने किया सरकार बनाने का दावा:

    Meghalaya Chunav Result: मेघालय के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अर्नेस्ट मौरी ने अपनी सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा मेघालय में दहाई का आंकड़ा पार करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा बहुमत से दूर रह सकती है लेकिन बनाने में बड़ा किरदार अदा करेगी. 

  • मेघालय में फेल होगा मोदी मैजिक?

    पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान किया जा रहा है. इसमें त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड शामिल हैं. एग्जिट पोल में मेघालय इकलौता ऐसा राज्य दिखा गया है जहां पर मोदी मैजिक ने काम नहीं किया है. 

    Exit Poll:
    CONG: 3-6
    NPP: 21-26
    BJP: 6-11
    TMC: 8-13
    OTH: 10-19

  • मेघालय एग्जिट पोल:
    CONG: 3-6
    ➤ NPP: 21-26
    ➤ BJP: 6-11
    ➤ TMC: 8-13
    ➤ OTH: 10-19

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link