पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के आज चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव के बाद एग्जिट पोल में दो राज्यों में भाजपा की लगभग जीत और 1 राज्य में पिछड़ता हुआ दिखाया गया है. आज चुनाव आयोग की तरफ से सभी राज्यों की नतीजों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए बने रहें zeesalaam.in के साथ.
Trending Photos
पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट: आज यानी गुरुवार को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि मेघालय और नागालैंड में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. चुनावों में कई बड़े चेहरों की क़िस्मत का फैसला होने वाला है. राज्य के सीएम माणिक साहा इस चुनाव में एक बार फिर से टाउन बोरडोवली सीट से चुनावी मैदान में हैं. माणिक साहा कांग्रेस के पूर्व सदस्य रहे हैं. इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के बाद साहा को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई थी.