Nagaland Assembly Chunav Result 2023 Live Updates: नागालैंड में भाजपा करेगी सबका सूपड़ा साफ? देखिए अपडेट
नागालैंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: नागालैंड की 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. जिसके नतीजों का आज ऐलान होना. वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में देखा गया है कि नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्टियों को सूपड़ा साफ कर दिया है.
Nagaland Assembly Chunav result 2023:
नागालैंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: नागालैंड की 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. जिसके नतीजों का आज ऐलान होना. वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में देखा गया है कि नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्टियों को सूपड़ा साफ कर दिया है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि भाजपा बहुमत के आंकड़े कहीं ज्यादा सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी. नागालैंड के नजीतों से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें जी सलाम के साथ.
नवीनतम अद्यतन
Nagaland Chunav Update: नागालैंड चुनाव के नतीजों के बाकी अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Nagaland Result Live:
BJP+: 44
CONG: 0
NPF: 04
NCP: 2
OTH: 3
सीटों पर आगेNagaland Result Live:
BJP+: 40
CONG: 0
NPF: 04
NCP: 1
OTH: 3
सीटों पर आगेNagaland Result Live:
BJP+: 32
CONG: 0
NPF: 02
NCP: 0
OTH: 2
सीटों पर आगेNagaland Result Live:
BJP+: 12
Cong: 0
NPF: 05
NCP: 0
OTH: 060 में से 59 सीटों पर चुनाव:
Nagaland Election LIVE: नागालैंड की विधानसभा यूं तो 60 सीटों वाली है लेकिन यहां 59 सीटों पर वोटिंग हुई है, क्योंकि एक सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है.
Nagaland Result Update:
Nagaland Chunav Result: पिछले विधानसभा चुनाव में नागालैंड में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुई थी. हालांकि इस बार दावा किया जा रहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल जीत का नया रिकॉर्ड काम करेंगे.
भाजपा को मिलेगी बहुमत?
Nagaland Chunav Result Live Update: नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत हासिल होती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में भाजपा को 35-43 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
Nagaland Exit Poll:
➤ BJP+ : 35-43
➤ NPF: 2-5
➤ CONG :1-3
➤ NPP: 0-1
➤ OTH: 6-11