Modi Shapath Grahan LIVE: केरल में बीजेपी का खाता खोलने वाले को मिला उपहार, सुरेश गोपी भी बनेंगे मंत्री

तौसीफ आलम Sun, 09 Jun 2024-7:04 pm,

PM Modi Shapath Grahan Samaroh Latest Updates LIVE: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून की शाम 7.15 मिनट पर लगातार तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले अमित शाह के आवास पर एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जहां संभावित कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई है.

PM Modi Shapath Grahan samaroh LIVE Updates: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून की शाम 7.15 मिनट पर लगातार तीसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले अमित शाह के आवास पर एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जहां संभावित कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई है. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी की अगुआई में बैठक हुई थी, जिसमें एनडीए के सहयोगियों को खासकर जदयू और टीडीपी को मंत्रिमंडल में बेहतर तरीके से समायोजित करने पर चर्चा हुई. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से जुड़ी हर अपडेट्स के बने रहिए जी सलाम पर.....

नवीनतम अद्यतन

  • केरल में बीजेपी का खाता खोलने वाले को मिला उपहार,  सुरेश गोपी भी बनेंगे मंत्री
    केरल के त्रिशुर सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेश गोपी को भी मंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने केरल में भाजपा का पहली बार खाता खोला है.

  • NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्य मंत्री पद लेने से किया इंकार, कहा, "स्वंय भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं"
    NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है..."

  • महाराष्ट्र के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि हमें 6 मंत्रिपद मिल रहे हैं; चन्द्रशेखर बावनकुले
    महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, "आज विश्व और देश के लिए बहुत स्वर्णिम दिन है... 140 करोड़ देशवासी 7:15 का इंतजार कर रहे हैं कि कब मनोनीत पीएम मोदी शपथ लेंगे... महाराष्ट्र के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि हमें 6 मंत्रिपद मिल रहे हैं."

  • भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने हॉटल पहुंचे
    नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.  इस शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी दिल्ली पहुंची हैं. इसी बीच, भूटानी पीएम शेख हसीना से मिलने दिल्ली के एक होटल पहुंचे. 

  • मोदी ने हमें बताया कैसा व्यवहार करना है: चंद्रशेखर पेम्मासानी
    नरेंद्र मोदी के साथ चाय बैठक में हिस्सा लेने के बाद TDP के नवनिर्वाचित सांसद चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा, "मोदी ने हमें बताया कि हमें कैसा व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि हम जो भी करेंगे, लोग उसे देखेंगे." उन्होंने हमें 100-दिन का एक्शन प्लान भी तैयार करने के लिए भी कहा.

  • परिवार को न करें किसी भी पद पर नियुक्ति- नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, "सारे सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें. कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं. परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त न करें." इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले सभी लोग राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

     

  • पीएम आवास पहुंचे 22 सांसद, नरेंद्र मोदी कर रहे हैं चाय पर चर्चा
    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में सियासी हलचल काफी देज हो गई है. कुछ ही देर पहले पीएम आवास में 22 सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी अहम बैठक की, दरअसल, नरेंद्र मोदी ने इन सभी सांसदों को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था. ये सभी 22 सांसद मंत्री बन सकते हैं.

    1. 1. सर्बानंद सोनोवाल

    2. 2. चिराग पासवान

    3. 3. अन्नपूर्णा देवी

    4. 4. मनोहर लाल खट्टर

    5. 5. शिवराज सिंह चौहान

    6. 6. भागीरथ चौधरी

    7. 7. किरेन रिजिजू

    8. 8. जितिन प्रसाद

    9. 9. एचडी कुमारस्वामी

    10. 10. ज्योतिरादित्य सिंधिया

    11. 11. निर्मला सीतारमण

    12. 12. रवनीत बिट्टू

    13. 13. अजय टमटा

    14. 14. राव इंद्रजीत सिंह

    15. 15. नित्यानंद राय

    16. 16. जीतन राम मांझी

    17. 17. धर्मेंद्र प्रधान

    18. 18. गजेंद्र सिंह शेखावत

    19. 19. हर्ष मल्होत्रा

    20. 20. एस जयशंकर

    21. 21. सीआर पाटिल

    22. 22. कृष्णपाल गुर्जर

  • शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति
    श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण शाम 7.15 बजे होगा.

     

  • पीएम आवास पहुंचे 41 सांसद
    शपथ ग्रहण समारोह से पहले 41 सांसद पीएम आवास पहुंचे हैं. नरेंद्र मोदी इन सभी सांसदों के साथ चाय पार्टी कर रहे हैं. इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, हर्ष मल्होत्रा ​, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव शामिल हैं.

     

  • अब तक पीएम आवास पहुंचे इतने सांसद

    1. सर्बानंद सोनोवाल

    2. चिराग पासवान

    3. अन्नपूर्णा देवी

    4. मनोहर लाल खट्टर

    5. जितिन प्रसाद

    6. एचडी कुमारस्वामी

    7. ज्योतिरादित्य सिंधिया

    8. निर्मला सीतारमण

    9. शिवराज सिंह चौहान

    10. भागीरथ चौधरी

    11. किरेन रिजिजू

    12. रवनीत बिट्टू

    13. अजय टमटा

    14. राव इंद्रजीत सिंह

    15. नित्यानंद राय

    16. जीतन राम मांझी

  • चिराग पासवान पहुंचे पीएम आवास
    एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान पीएम आवास पहुंच चुके हैं. अब थोड़ी ही देर में पीएम आवास पर बैठक शुरू होने वाली है. इस बीच नित्यानंद, सर्बानंद सोनोवाल, जीतनराम मांझी और शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुकी हैं.

  • ललन सिंह बनेंगे कैबिनेट मंत्री
    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगा है. इस बीच जराए ने दावा किया है कि जदयू कोटे से मुंगेर से सांसद ललन सिंह कैबिनेट मंत्री का शपथ लेंगे. वहीं, बिहार के पूर्व सीएम और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

     

  • मोदी कैबिनेट की लिस्ट, जो मंत्री पद की लेंगे शपथ
    राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव और शांतनु ठाकुर बीजेपी कोटे से मंत्री बनेंगे. वहीं, प्रताप राव जाधव  शिवसेना (शिंदे गुट), रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह जदयू, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी, चिराग पासवान  एलजेपी (आर), जीतनराम मांझी HAM, जयंत चौधरी  आरएलडी, अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) और एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस) से मंत्री बनेंगे. 
  • मोदी कैबिनेट की लिस्ट, जो मंत्री पद की लेंगे शपथ
    राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, रक्षा खडसे, जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव और शांतनु ठाकुर बीजेपी कोटे से मंत्री बनेंगे. वहीं, प्रताप राव जाधव  शिवसेना (शिंदे गुट), रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह जदयू, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी, चिराग पासवान  एलजेपी (आर), जीतनराम मांझी HAM, जयंत चौधरी  आरएलडी, अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) और एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस) से मंत्री बनेंगे. 
  • हमारी मांगे अभी नहीं हुई है पूरी- टीडीपी सांसद
    शपथ ग्रहण समारोह से पहले टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा, "लंबे वक्त के बाद, टीडीपी को एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा. हमारी अभी तक कोई मांग नहीं है. हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि हम उचित विचार करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. हम बहुत खुश हैं. हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है. मुस्लिम रिजर्वेशन पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा."

     

  • ललन सिंह को नहीं आया फोन, पहुंचे सीएम आवास
    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंचे हैं. अभी तक ललन सिंह को मंत्री बनाने के लिए फोन नहीं आया है. इस बीच दिल्ली में बैठकों को दौर शुरू हो चुका है.

     

  • चाय पर होगी मुलाकात
    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपित मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंच चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भी आने वाले हैं. इस बीच मोदी अपने संभावित मंत्रियों से चाय पर मुलाकत करने वाले हैं.

     

  • चार अहम मंत्रालय बीजेपी  रखेगी अपने पास
    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले जराए ने बड़ा दावा किया है. जराए का कहना है कि बीजेपी अपने पास वित्त, विदेश, गृह और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखेगी. बाकी मंत्रालय बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है. रेल मंत्रालय जदयू को मिल सकता है.

  • एक्टर रजनीकांत पीएम मोदी को दी बधाई
    एक्टर रजनीकांत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्हें मेरी शुभकामनाएं. इस इलेक्शन में लोगों ने एक मजबूत विपक्ष भी चुना है. इससे एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होगा."

     

  • भारत पहुंचे मॉरीशस के PM 
    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए मॉरीशस के PM प्रविंद जुगनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. ओएसडी (ईआर और डीपीए) पी. कुमारन ने हवाई अड्डे पर जुगनाथ की अगवानी की. 

  • ये लोग मोदी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
    नरेंद्र मोदी के साथ शपथ के लिए जिन जिन सांसदों को फोन गया है, उनमें चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, एचडी कुमारस्वामी,  पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, सर्वानंद सोनोवाल, जितेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल,टीडीपी से दो सांसदों को राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link