Rajasthan 2023 Chunav Result Live: राजस्थान में परंपरा बरकरार रखने में नाकाम रही कांग्रेस, 115 सीटों पर बनाई बढ़त

समी सिद्दीकी Sun, 03 Dec 2023-11:23 pm,

Rajasthan Chunav 2023 Exclusive Live Counting Updates: आज राजस्तान चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं, ऐसे में हमने यह लाइव ब्लॉग चलाया है, जहां हम आपको गिनती का पूरी अपडेट देने वाले हैं.

Rajasthan 2023 Chunav Result Live: राजस्थान में भाजपा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. यहां भाजपा ने तकरीबन 115 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी रही है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो यहां कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त बनाई है. 

नवीनतम अद्यतन

  • राज्थान में भाजपा ने बनाई बढ़त

    राजस्थान में भाजपा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. यहां भाजपा ने तकरीबन 115 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी रही है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो यहां कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त बनाई है. 

  • अशोक गहलोत ने दिया इस्तीफा

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में काँग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक काम करते रहने का आग्रह किया. नतीजे आने के बाद गहलोत ने कांग्रेस वॉर रूम में बैठकर पर्यवेक्षक भूपेन्द्र हुडडा और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की. 

  •  राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा सीट और सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से जीत हासिल की
    जयपुर: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ राजस्थान विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए हैं.  चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्यवर्धन राठौड़ 1,47,913 वोट हासिल करने में कामयाब रहे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी को 50,167 वोटों के अंतर से हराया.साथ ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी उम्मीदवार अजीत सिंह मेहता को 29,475 वोटों के अंतर से हराया. सचिन पायलट को 1,05,812 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार 76,337 वोट हासिल करने में सफल रहे.

    पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 25वें राउंड की गिनती के बाद 53193 वोटों से जीत गईं.वसुंधरा राजे को राजस्थान के झालावाड़ में झालरापाटन से चुनाव मैदान में उतारा गया था, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वह 2003 से प्रतिनिधित्व कर रही हैं, और शीर्ष पद के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं.

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत की ओर अग्रसर होने के बीच अशोक गहलोत ने रविवार को इसे 'अप्रत्याशित परिणाम' बताया और कहा कि वह राज्य में जनता द्वारा दिए गए जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं.
    इस बीच, 200 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 115 सीटों के साथ आगे चल रही है. कांग्रेस 69 सीटों से आगे है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 100 है. 

     

  • भाजपा नेता और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया चुनाव हारे 
    जयपुर: उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा उम्मीदवार सतीश पूनिया आमेर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत शर्मा से 9092 मतों के अंतर से हार गये. शर्मा को 108914 वोट मिले जबकि पूनिया को 99822 वोट मिले. पुनिया पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.  

  • राजस्थान में कांग्रेस सरकार के इतने सारे मंत्री भी हार गए विधानसभा चुनाव

     जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित कई मंत्री विधानसभा चुनाव हार गए. गोविंद मेघवाल, जो कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख भी थे, खाजूवाला सीट पर भाजपा के विश्वनाथ मेघवाल से हार गए. चुनाव हारने वाले अन्य कांग्रेस मंत्रियों में कोलायत सीट से भंवर सिंह भाटी, शकुंतला रावत (बानसूर), विश्वेंद्र सिंह (डीग कुम्हेर), रमेश चंद मीना (सपोटरा), शाले मोहम्मद (पोकरण), और उदयलाल अंजना (निंबाहेड़ा) शामिल हैं.  इसके अलावा कुछ मंत्री, जिनमें बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम), जाहिदा खान (कामां), भजन लाल जाटव (वेर), ममता भूपेश (सिकराय), परसादी लाल मीणा (लालसोट), सुखराम विश्नोई (सांचोर), रामलाल जाट (मांडल) शामिल हैं. प्रमोद जैन भाया (अंता) चुनाव में पीछे चल रहे हैं.
    सीएम गहलोत के छह सलाहकारों में से पांच - संयम लोढ़ा (सिरोही), राजकुमार शर्मा (नवलगढ़), बाबू लाल नागर (दूदू), दानिश अबरार और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी पीछे चल रहे हैं. 
    गहलोत और उनके 25 मंत्रियों सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव लड़ा था. गहलोत (सरदारपुरा), अशोक चांदना (हिंडोली), शांति धारीवाल (कोटा उत्तर), ब्रजेंद्र ओला (झुंझुनू), सुभाष गर्ग (आरएलडी/भरतपुर), मुरारी लाल मीना (दौसा), अर्जुन सिंह बामनिया (बांसवाड़ा) और महेंद्र जीत सिंह मालवीय (बागीदोरा) अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए तैयार हैं. 

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानी अपनी हार, BJP से की ये ख़ास अपील 

    राजस्थान के मुख्यमंत्री ASHOK GEHLOT ने अपनी हार स्वीकार करते हुए x पर लिखा,  "राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही न करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है, वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया." 

  • भाजपा ने 16 सीटें जीतीं, 99 पर आगे 

    जयपुर:  चुनाव आयोग के उपलब्ध रुझानों के मुताबिक, भाजपा राजस्थान में जीत की तरफ बढ़ रही है, और उसके उम्मीदवार 16 सीटों पर जीत हासिल कर रहे हैं और 99 पर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस पांच सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, और 64 पर आगे चल रही है.  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गईं. जीतने वाले अन्य भाजपा उम्मीदवारों में विद्याधनगर से दीया कुमारी, पिंडवाड़ा आबू से समाराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद, बहरोड़ से जसवन्त सिंह यादव, जमवा रामगढ़ से महेंद्र पाल मीना, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल और रामगंज मंडी से मदन दिलावर शामिल हैं.  जीत हासिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों में अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली और हिंडौन से अनीता जाटव शामिल हैं. 
    चुनाव आयोग ने घोषणा की कि भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने चोरासी विधानसभा क्षेत्र जीत लिया है और पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है.
    बसपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलटीपी) दो-दो सीटों पर आगे चल रही हैं, जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं.

  • राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन कागजी ने बीजेपी के किशनपोल से 7056 सीटों से जीत हासिल की है. 

    भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान की किशनपोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन कागजी ने जीत हासिल की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अमीन कागजी ने 7056 वोटो से जीत दर्ज की है.  

     

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे

  •  भाजपा उम्मीदवार गोविंद प्रसाद ने मनोहर थाना सीट से जीत हासिल की 
    जयपुर: भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद ने राजस्थान में मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, प्रसाद ने मनोहर थाना सीट 24,865 वोटों के अंतर से जीती.  

     

  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 50 हजार वोटों से जीत गए हैं.

  • वसुंधरा राजे झालारपाटन से जीत गई हैं. उन्हें सीएम का अहम चेहरा माना जाता रहा है.

  • किशन पोल से अमीन कागजी की जीत हो गई है. उन्होंने बीजेपी नेता चंद्रमोहन को 7056 वोटों से शिकस्त दी है.

  • राजस्थान के एलओपी और तारानगर से भाजपा उम्मीदवार, राजेंद्र राठौड़ 11वें दौर की गिनती के बाद 9833 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 57,059 वोट मिले हैं।

  • राजस्थान भाजपा मुख्यालय में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

    मतगणना के दोपहर एक बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टीको बढ़त मिलने के साथ ही यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जश्न मनाते देखा जा सकता है, वहीं चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए बनाए गए पार्टी के ‘वार रूम’ में सन्नाटा पसर गया है. भाजपा कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में पार्टी को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. वहीं कांग्रेस कार्यालय में कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आया और सभी नेता कार्यालय के अंदर बैठकर रुझानों का आकलन कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य की 199 सीटों के लिए अब तक आए रुझानों में 112 सीटों पर भाजपा, जबकि 70 सीटों पर कांग्रेस आगे है. 

     

  • जयपुर में राजस्थान बीजेपी विधायक उम्मीदवार दीया कुमारी कहती हैं, "इस जीत का श्रेय पीएम मोदी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, राज्य के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है. मोदी जी का जादू राजस्थान और एमपी और छत्तीसगढ़ में भी चला..." हम राज्य में सुशासन और विकास सुनिश्चित करेंगे. राज्य में अब कानून-व्यवस्था देखी जाएगी. सीएम कौन होगा, इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा"

  • भाजपा के बागी यूनुस खान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आगे 
     राजस्थान में कांग्रेस के उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टीकाराम जूली, बृजेंद्र ओला, विश्वेंद्र सिंह और महेंद्र जीत सिंह मालविया आगे चल रहे हैं, जबकि संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं.  टोंक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 943 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट पर 7,025 वोटों से आगे चल रही हैं.
    भाजपा उम्मीदवारों में विद्याधर नगर से दीया कुमारी, तिजारा से बाबा बालकनाथ, सवाई माधोपुर से किरोड़ी मीणा और पोकरण से महंत प्रताप पुरी शामिल हैं. भाजपा के बागी यूनुस खान (डीडवाना) और रवींद्र सिंह भाटी (शियो) उन 10 निर्दलीय उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.

  • BAP के खाते में 2, BSP और RLTP 2- 2 सीटों पर आगे  
    जयपुर:  राजस्थान में बीजेपी आगे बढ़ रही है और उसके उम्मीदवार 112 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है.
    चुनाव आयोग के मुताबिक, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने चोरासी विधानसभा क्षेत्र जीत लिया है और पार्टी एक अन्य सीट पर भी आगे चल रही है. 
    बसपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलटीपी) दो-दो सीटों पर आगे चल रही हैं, जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं.

  • पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार, वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं.

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

     

  • विद्याधर नगर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार दीया कुमारी 17वें राउंड की गिनती के बाद 56,025 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,30,231 वोट मिले हैं.

  • 12वें राउंड की गिनती के बाद तिजारा से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार बाबा बालक नाथ 4807 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 64,579 वोट मिले हैं.

  • Jhotwara 2023 Chunav Result: झोटवाड़ा से भाजपा सांसद और उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पंद्रहवें दौर की गिनती के बाद 11,732 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 82,262 वोट मिले हैं.

  • Laxmangarh 2023 Chunav Result: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा सातवें राउंड की गिनती के बाद 4205 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 32,725 वोट मिले हैं,

  • Tonk 2023 Chunav Result: टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट नौवें राउंड की गिनती के बाद 5702 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 43,395 वोट मिले हैं.

  • निवर्तमान मुख्यमंत्री और सरदारपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार, अशोक गहलोत 14वें दौर की गिनती के बाद 14,231 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 67,495 वोट मिले हैं.

  • Indore 2023 Chunav Result: इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय छठे राउंड की गिनती के बाद 25,921 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 51,896 वोट मिले हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: राजस्थान में 112 बीजेपी, कांग्रेस 68 और अन्य 19 सीटों पर आगे हैं.

  • केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राजस्थान प्रभारी प्रह्लाद जोशी कहते हैं, "लोगों ने बीजेपी, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है...लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी हमेशा फर्जी वादे करती रही है, लोगों ने इसे कर्नाटक, हिमाचल में देखा है." इसलिए वे विफल हो गए हैं, इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया है... मैं बहुत खुश हूं, हम राजस्थान में कम से कम 124 (सीटें) पार करेंगे...''

  • राजस्थान में बीजेपी 111, कांग्रेस 72 और अन्य 16 सीटों पर आगे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: एमपी, राजस्थान और एमपी में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, ''सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है।. इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है...यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है,''

     

  • राज्य चुनाव परिणामों पर भाजपा राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल ने कहा,"राजस्थान के विकास और कानून-व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने के लिए लोगों ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए मतदान किया है और भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया है. अब डबल इंजन सरकार राजस्थान का विकास करेगी..."

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: बीजेपी 118 सीट, कांग्रेस 69 और अन्य 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी कहते हैं, 'परिवर्तन होगा और कांग्रेस चुनाव जीतेगी...'

  • दीया कुमार ने क्या कहा?

    राजस्थान के रिजल्ट साफ होने के बाद दीया कुमारी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत ही अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं. पूरे राजस्थान क्या तीनों स्टेट्स में, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में. उम्मीद नहीं थी कि इतनी अच्छी जीत होगी, मैं विद्याधर नगर के सभी मतदाताओं का धन्यवाद कि आपने मुझ पर इतना भरोसा किया.

  • विद्यानगर सीट से दीया कुमारी 17502 वोटों से आगे चल रही हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: अशोक गहलोत 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • Jhalrapatan 2023 Chunav Result: झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं. वह 22 हजार वोटों से आगे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: राजस्थान के बीजेपी के बड़े चेहरे दीया कुमारी, करोड़ी लाल मीना और वसुंधरा राजे आगे चल रहे हैं.

  • केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है, ''मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी. यह पीएम मोदी द्वारा किए गए काम का नतीजा है.''

     

  • Nathdwara 2023 Chunav Result: राजस्थान के नाथद्वारा से सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं.

  • राजस्थान में गोविंद सिंह डोटसारा पीछे चल रहे हैं.

  • राजस्थान में गोविंद सिंह डोटसारा पीछे चल रहे हैं.

  • Jhalrapatan 2023 Chunav Result: वसुंधरा राजे 5 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

     

  • Jhotwara 2023 Chunav Result:  झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे चल रहे हैं.

  • Udaipur 2023 Chunav Result Live: उदरपुर विधानसभा सीट से गौरव वल्लभ आगे चल रहे है.

  • Bikaner 2023 Chunav Result: बिकानेर पश्चिम से कांग्रेस लीडर बीडी कल्ला आगे चल रहे हैं.

  • Tonk 2023 Chunav Result: टोंक से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.

  • Amber 2023 Chunav Result: आंबेर से सतीश पुनिया आगे चल रहे हैं.

  • राजस्थान में कांग्रेस पूरी 50 सीटे पीछे चल रही है. बीजेपी 120 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 70 सीटों पर आगे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result Live: राजस्थान में बीजेपी 106 और कांग्रेस 83 वोटों से आगे चल रही है.

  • Tonk  2023 Chunav Result: सचिन पायलट 240 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: राजस्थान में बीजेपी 100 और कांग्रेस 85 सीटों से आगे चल रही है. वहीं अन्य 12 सीटों पर आगे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: बीजेपी 92 और कांग्रेस 75 सीटों से आगे चल रही है. वहीं 16 सीटों पर अन्य आगे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: बीजेपी 80, कांग्रेस 60 और अन्य 20 सीटों से आगे चल रही है.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: बीजेपी 70 और कांग्रेस 60 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 12 पर अन्य आगे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result 2023: चुनाव परिणाम के दिन, राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी कहते हैं, "जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया है। कुशासन और अन्याय हारेंगे; सुशासन और न्याय की जीत होगी."

     

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: राजस्थान में बीजेपी 60 और कांग्रेस 50 सीटों से आगे चल रही है.

  • Tonk 2023 Chunav Result: टोंक से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result: राजस्थान में बीजेपी 50 और कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चस रही है. वहीं अदर पार्टीज 8 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result:  बीजेपी 45 और कांग्रेस 35 सीटों से आगे चल रही है.

  • Rajasthan 2023 Chunav Result 2023: बीजेपी 16 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.

  • Rajasthan Chunav Result 2023: चुनावी नतीजों से पहले, राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता बीडी कल्ला कहते हैं, "मैं कह सकता हूं कि मुझे बीकानेर के लोगों का जनादेश मिलेगा और विधानसभा में प्रवेश करूंगा...कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी."

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विक्ट्री साइन दिखाया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link