Live Breaking: विदेशियों को बिना RT-PCR रिपोर्ट के भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, सख्त हुए नियम
Breaking News: यह लाइव ब्लॉग ब्रेकिंग खबरों को आप तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इसमें हम आपको ब्रेकिंग खबरें मुख्तसर अंदाज में देंगे. देश, दुनिया, सिनेमा स्पोर्ट्स और कई तरह की खबरों को डिटेल में पढ़ने के लिए आप zeesalaam.in पर जाएं.
नवीनतम अद्यतन
ऋषभ पंत की ताजा अपडेट
Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल ऋषभ पंत के साथ उनके परिवार वाले हैं. ऐसे में उनकी ताजा हेल्थ अपडेट सामने आई है. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत की हालत में सुधार है. लेकिन अभी भी वह आईसीयू में हैं. इलाज के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए जाने को लेकर कोई भी अपडेट नहीं है. ऋषभ पंत के परिवार वालों ने ये बात कही. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डॉक्टरों से ऋषभ पंत के बारे में जानकारी ली है.
विदेशियों के दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट
भारत के पड़ोसी देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं. अब इन देशों से आने वाले लोगों को RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. उन्हें सफर करने से पहले सुविधा पोर्टल पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारत में एंट्री नहीं मिलेगी. जिन देशों पर ये नियम लागू किया गया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं.