Breaking News Live: 26 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी
Today`s Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें समय पर पढ़ने के लिए बने रहें जी सलाम के लाइव ब्लॉग के साथ. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आपके क्षेत्र से जरूरी सभी खबरें सही वक्त पर मुहैया कराएंगे. यह पेज 24 घंटों के लिए मौजूद रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी 26 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी.
कानून मंत्रालय ने बताया है कि सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कोई फैसला नहीं लिया है.
ED ने नीरव से जुड़ी कंपनियों की 253 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की है. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि यह सभी चल संपत्ति हांगकांग में है और धन शोधन जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया है.
CBI की जांच पर बोले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये आरोप बेबुनियाद है. इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. केजरीवाल ने कहा, हम जेल और फांसी से नहीं डरते. केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी है.T20 वर्ल्डकप के लिए ICC ने जारी किया शेड्यूल, इस तारीख को इंडिया-पाकिस्तान का होगा सामना
इसी साल होने वाले T20 वर्ल्डकप के लिए ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 एक्टूबर 2022 को खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में दोपहर 1.30 बजे होगा.दिल्ली के लॉरेंस रोड इलाके में फैक्ट्री की इमारत में लगी आग
दिल्ली के लॉरेंस रोड इलाके में स्थित एक फैक्ट्री की इमारत में आग लग गई है, जिसपर काबू पाने की कोशिश जारी है.श्रीलंका को मिला नया पीएम, दिनेश गुणवर्ध ने ली शपथ
Dinesh Gunawardena as Sri Lanka new PM: दिनेश गुणवर्धने को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. उन्होंने आज कोलंबो के फ्लावर रोड स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.पिछले साल के मुकाबले कम पास हुए बच्चे
CBSE 12वीं के कुल पास फीसद की बात करें तो इस साल 92.71 फीसद छात्रों को कामयाबी मिली है. वहीं पिछले साल 99.37 छात्र पास हुए थे.
33 हजार छात्रों को मिले 95% से ज्यादा नंबर
रिजल्ट की मुख्य बातों पर नजर डालें तो तकरीबन 33 हजार छात्रों ने 95 फीसद तो 1.32 लाख छात्रों ने 90 फीसद नंबर हासिल किए हैं.
सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स का करें इस्तेमाल
1. cbse.gov.in
2. cbse.nic.in
3. cbseresults.nic.in
4. results.gov.inटर्म-1 को 30, टर्म-2 को मिला 70 फीसद वेटेज
सीबीएसई से जुड़े अफसरों को कहना है कि कि टर्म-1 परीक्षा को 30 प्रतिशत वेटेज तो वहीं दूसरे टर्म को 70 फीसद वेटेज दिया गया है.
दोपहर तक आएगा CBSE 10th का रिजल्ट
सीबीएसई के लाखों की तादाद में छात्र अपने नतीजों का इंतेजार कर रहे थे जो आज खत्म हो गया है. सुबह करीब पौने दस बजे बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट दोपहर तक जारी होने की बात कही जा रही है.
लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, CBSE 12वीं के नतीजों का ऐलान
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजों का ऐलान शुक्रवार सुबह कर दिया है. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.PM मोदी की जनता से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने और 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने का आग्रह किया.देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,880 नए मामले, एक्टिव केस 1.49 लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 21,880 नए मामले सामने आए हैं, 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है.कुल मामले: 4,38,47,065
सक्रिय मामले: 1,49,482
कुल रिकवरी: 4,31,71,653
कुल मौतें: 5,25,930
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,30,97,819द्रौपदी मुर्मू को मिले को 2824 वोट, सिन्हा को 1877
राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू ने UPA उम्मीदवार यशवंत सिन्हां को बड़े फर्के से शिकस्त दे दी है. मुर्मू को 64 फीसद तो यशवंत सिन्हें 36 फीसद वोट मिले हैं. 28 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में 4754 वोट पड़े थे. इन सभी वोटों में 53 अमान्य घोषित कर दिए गए. जिसके बाद बचे 4701 वोटों में से मुर्मू को 2824 वोट मिले. वहीं यशवंत सिन्हा को 1877 वोट हासिल हुए.