UP Nagar Nikay Chunav Result Live: 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत गिनती शुरू

UP Nagar Nikay Chunav 2023 के नतीजे सबसे तेज आप तक पहुंचाने के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. निकाय चुनावों के किसी भी तरह का अपडेट हम इस लाइव ब्लॉग में शुरू करेंगे. बने रहें जी सलाम के साथ.

UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के नतीजों का आज ऐलान किया जा रहा है. 2 चरणों में (4 मई और 11 मई) होने वाले नगर निकायों के नतीजे 13 मई का जारी किए जाने थे. जिसके तहत चुनाव आयोग आज राज्य की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायत और 760 नगर निकायों के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे सबसे तेज देखने के लिए बने रहें जी सलाम के साथ. इस ब्लॉग में हम आपको UP Nagar Nikaye Chunav Result के लाइप अपडेट देंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • बिजनौर में सपा-भाजपा उम्मीदवार में धक्का-मुक्की:

    Bijnor Election Result: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में वोटों की गिनती के दौरान भाजपा और सपा उम्मीदवार के बीच धक्का-मुक्की होने की बात खबर सामने आई है.

  • Saharanpur Election Result:

    मेयर प्रत्याशी आगे- बीजेपी
    बीजेपी उम्मीदवार को मिले वोट- 43954
    सपा उम्मीदवार को मिले वोट -5867
    बसपा उम्मीदवार को मिले वोट-34627
    कांग्रेस उम्मीदवार को मिले वोट-
    राउंड की काउंटिंग हो गई- 4

  • Up Mayor: 17 में से 16 पर भाजपा आगे:

    UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में 17 मेयर पदों के उम्मीदवारों में से 16 पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार आगे है. मेरठ सपा का उम्मीदवार पिछड़ गया है. 

  • पंचायतों में सपा का डंका:

    Up Nagar Nikay Election 2023: 544 नगर पंचायतों में से 65 के रुझान सामने आ गए हैं. इनमें 19 सपर भाजपा, समाजवादी पार्टी 26 और 4 पंचायतों पर बसपा वहीं 16 पर अन्य आगे चल रहे हैं. 

  • अमेठी से आप आगे:

    UP Naga Nikay Chunav में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार भी आगे चल रहा है. अमेठी से आम आदमी पार्टी को खुशखबरी मिलती दिखाई भी दे रही है. अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी की रीना जयसवाल आगे चल रहे हैं. 

  • UP चुनाव में भाजपा आगे:

    UP Nikay Chunav 2023 Live: निकाय चुनावों में एक बार फिर भाजपा ने अपनी परचम लहराया हुआ है. गाजियाबाद, बरेली, मथुरा, आगरा सीट पर भी भाजपा आगे चल रही है. हालांकि मेरठ से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार आगे चल रहा है. इसके अलावा कुल 17 नगर निगमों में से 15 पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

  • निर्विरोध चुने जाने वाले पार्षद:

    UP Nikay Chunav 2023 Live: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कई जगहों पर कुछ पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं. आज दोपहर तक चुनाव में जीतने वाले अन्य पार्षदों की लिस्ट आ जाएगी. नीचे देखिए. 

  • मेयर्स में कौन आके चल रहा है?

    Up Mayor Candidate Lits: उत्तर प्रदेश के 17 मेयर्स में 13 पर रुझान आ गए हैं. भाजपा के 10, सपा के 2 और बहुज समाज पार्टी का एक उम्मीदवार आगे चल रहा है. 

  • अखिलेश का चुनाव आयोग पर तंज:

    UP Nikay Chunav Update: वोटों की गिनती शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है कि चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link