Dhubri Lok Sabha Seat: असम की धुबरी लोकसभा सीट से AIUDF के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मौलाना बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ मस्जिद-ए-नबवी के इमाम और खादिम हाफिज बुरहानुद्दीन को इंतेखाबी मैदान में उतारा गया है. गुरुवार को नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया ने असम के धुबरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. धुबरी लोकसभा सीट से नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हाफिज बुरहानुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है. हाफिज बुरहानुद्दीन, मस्जिदे नबवी के इमाम और खादिम रसूल भी रह चुके हैं. अपने टिकट के ऐलान के बाद हाफिज बुरहानुद्दीन ने कहा कि अल्लाह के हुकुम से धुबरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जीत का किया दावा
बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया. हाफिज बुरहानुद्दीन ने कहा कि मैं खादिम ए रसूल हूं और मुझे अल्लाह पर भरोसा है कि, मैं चुनाव जीतूंगा. ये पूछने पर कि आपका मुकाबला, मौलाना बदरुद्दीन अजमल से है. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा. मैं सिर्फ यही जानता हूं कि इस बार मुझे धुबरी के लोग खुद चुनाव में उतार रहे हैं. उन्होंने कहा कि, पिछले कई सालों से धुबरी लोकसभा सीट में कोई डेवलपमेंट का काम नहीं हुआ इसीलिए मैं लोगों के भलाई के लिए वहां चुनाव लड़ने जा रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के उम्मीदवार और कांग्रेस के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वहां के स्थानीय लोग मेरू हिमायत कर रहे हैं.


असम में तीन चरणों में मतदान
वहीं, दूसरी तरफ जब पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर रोड मैप पार्टी ऑफ़ इंडिया चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सीट धुबरी लोकसभा सीट है. उन्होंने कहा कि हाफिज बुरहानुद्दीन अवाम की मांग पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि और तीन लोकसभा सीट जैसे गुवाहाटी, बरपेटा और कोकराझार लोकसभा सीट में भी रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव लड़ने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि, रोड मैप पार्टी ऑफ़ इंडिया मुसलमान को उनका हक दिलाएगी.बता दें कि, असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन मरहलों में वोट डाले जाएंगे. पहले फेज के लिए 19 अप्रैल, दूसरे के लिए 26 अप्रैल और तीसरे मरहले में 7 मई को वोटिंग होगी.