Kerala Election Date Change Appeal: केरल में रियासती कांग्रेस ने राज्य में लोकसभा इलेक्शन की तारीख बदलने की अपील की है. केरल स्टेट कांग्रेस कमेटी ने इलेक्शन कमीशन से केरल में वोटिंग की तारीख पर दोबार गौर करने की अपील की है,क्योंकि 26 अप्रैल को जुमा है जो मुस्लिम समुदाय के लिए अहम दिन माना जाता है. पार्टी जराए ने बताया कि, स्टेट कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और असेंबली में अपोजिशन लीडर वीडी सतीशन ने इलेक्शन कमीशन को संयुक्त तौर पर एक खत लिखा है और 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन होने की वजह से मुस्लिम वोटर्स को पेश आने वाली मुमकिना परेशानियों का हवाला देकर वोटिंग की तारीख को बदलने की अपील की किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कर चुका है अपील
आयोग को लिखे खत में कहा गया है कि, शुक्रवार या रविवार को इलेक्शन कराने से चुनावी अधिकारियों, बूथ एजेंट और वोटर्स समेत कई लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. इसलिए वोटिंग की तारीख को तब्दील किया जाए. बता दें कि, इससे पहले, केरल में कांग्रेस की मुआविन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने भी इसी मुद्दे पर कमीशन से दोबारा गौर करने की बात कही थी. IUML का कहना है कि 26 अप्रैल को केरल और तमिलनाडु में जुमा को इलेक्शन कराना ठीक नहीं होगा. इस दिन वोटिंग कराने से वोटरों और एजेंटों को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि "26 अप्रैल को जुमा है और इस दिन मुसलमान बड़ी तादाद में मस्जिदों में जमा होते हैं. लिहाजा, इस दिन इलेक्शन न कराया जाए.



केरल में 26 अप्रैल को वोटिंग
बता दें कि, केरल में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.  राज्य में 20 सीटों पर एक की मरहले में वोट डाले जाएंगे. राज्य में 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है. गौरतलब है कि, इस बार 7 मरहलों में लोकसभा चुनाव का अमल पूरा  किया जाएगा.  पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि अंतिम और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. 4 जून को वोटों की गिनती होगी.