LPG Price down: एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर घटे हैं. इस बार सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाने का फैसला किया है. इससे पहले रक्षाबंधन वाले दिन सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए थे. आज से आपको घटी हुई कीमतों पर सिलेंडर मिलने शुरू हो जाएंगे.


एलपीजी सिलेंडर की कीमतें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 157 रुपये कम हो गई है. नए रेट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपयों में मिलेगा. पहले ये 1680 रुपये में मिल रहा था.


कटौती के बाद कहां कितने दाम में मिल रहा है सिलेंडर?


एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1636 हो गई है, जो पहले 1802.50 रुपये हुआ करती थी. वहीं मुंबई में कीमत 1640.50 रुपयों से घटकर 1482 रुपये हो गई है. चेन्नई में 1695 रुपये कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा जो पहले 1852.50 रुपये में मिल रहा था.


पिछले महीने भी की गई थी कटौती


IOCL के मुतबिक पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें कम की गई थीं. पिछले महीने और अब की कटौती को मिला कर सिलेंडर के दामों में 250 रुपयों से ज्यादा गिरावट आई है.


घरेलू सिलेंडर की कीमतें


इससे पहले 30 अगस्त को सरकार ने घरेलू गैस की कीमतें घटाईं थी और 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम 200 रुपयों तक कम कर दिए थे. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर अब 903 रुपये में मिल रहा है. हालांकि कुछ लोग इसे सियासी स्टंट मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में लोक सभा चुनाव होने हैं. इसी वजह से सरकार गैस की कीमतों को घटाकर लोगों को रिझाना चाहती है.