लखनऊ: लखनऊ के लुलु मॉल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों को नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने ये दावा किया है. इस वीडियो को लेकर हिंदू महासभा ने कहा कि ये कोई लुलु मॉल नहीं, बल्कि लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. अब वक्त आ गया है कि प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि ये वीडियो कहां का और कब का है, जी सलाम इसकी तस्दीक नहीं करता है. इस इस वीडियो को लखनऊ के लुलु मॉल से जोड़कर बताया जा रहा है जो काफी तेजी वायरल हो रहा है. 


केस हो चुका है दर्ज
इसस पहले पिछले रोज कई लोगों जमात के साथ नमाज पढ़ते एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. इस मामले में FIR भी दर्ज हुई है. धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं, ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा नामालूम युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: मस्जिद में नमाज़ पढ़ने गए शख्स का गोली मारकर कत्ल, बुर्का पहनकर आए थे हमलावर


हिंदू महासभा के प्रवक्ता से मिलने पहुंचे मॉल के अधिकारी  
वहीं ये भी खबर आ रही है कि लुलु मॉल का नया वीडियो जारी होने के बाद लुलु मॉल के अधिकारी अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी पहुंच गए हैं. लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा और कई अधिकारी शिशिर चतुर्वेदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. लेकिन अभी इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि लुलु मॉल के अधिकारियों और हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के दरमियान क्या बातचीत हुई.


मॉल प्रबंधन ने दी सफाई
वहीं पिछले रोज मॉल परिसर में नमाज को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मॉल प्रबंधन ने सफाई दिया है कि यहां धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं है. 


ये वीडियो भी देखिए: CM ममता बनर्जी दार्जिलिंग में बना रही हैं मोमोस, खूब वायरल हो रहा VIDEO