भोपालः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में मंगलवार की रात करीब 8ः30 बजे छह साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खुदाई के लिए दो जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू मुहिम शुरू कर दिया है. जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के समानांतर सुरंग खोदी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आठनेर थाना प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि लड़का तन्मय दियावर मैदान में खेल रहा था तभी वहां हाल ही में खोदे गए बोरवेल में वह गिर गया. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. अधिकारी ने कहा कि बोरवेल लगभग 400 फीट गहरा है, लेकिन बच्चा बोरवेल में करीब 60 फुट की गहराई में जाकर फंस गया है. 


बैतूल के जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने कहा कि बच्चे की हरकत पर नजर रखने के लिए बोरवेल में एक कैमरा लगाया गया है. इसके साथ ही बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी के अलावा एसपी सिमाला प्रसाद समेत अन्य अफसर हालात पर नजर रखे हुए हैं.


मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्सनल लेवल पर हालात की निगरानी कर रहे हैं और कलेक्टर के संपर्क में हैं.


Zee Salaam