Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल ( Shahdol News ) जिले में एक रेत माफिया पर पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने का इल्जाम लगा है. इस मामले में कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम कमल नाथ ( Kaml Nath )  ने राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) की सरकार पर जमकर हमला बोला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुकाबिक,  शहडोल जिले में पटवारी प्रसन्न सिंह ने रेत माफिया ( Sand Mafia ) को गैर कानूनी काम करने से रोका तो वह भड़क उठा, उसके बाद उसके ट्रैक्टर ने पटवारी को कुचल दिया. जिससे उसकी पर ही मौत हो गई. पटवारी की मौत होने के बाद रेत माफिया मौके से फरार हो गया.पटवारी सिंह शनिवार और रविवार की रात सोन नदी में हो रहे गैर कानूनी तकरीके से रेत की खनन को रोकने गए थे. वहीं शहडोल पुलिस ( Shahdol Police ) इस मामले की जांच में जुट गई है.


इस घटना को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस लीडर कमल नाथ ने एक्स पर लिखा, "शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है. यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी आदमी को कुचल कर मार दिया हो. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी हुई है."


कांग्रेस लीडर कमल नाथ ने आगे कहा, "मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. भगवान उनके परिवार वालों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. मैं एडमिनिस्ट्रेशन ( Shahdol Adminstration ) से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को मुनासिब माली मदद की जाए".