Mafia Ateeq Ahamad: माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका उन्हीं की राह पर तल रहा है. पुलिस ने जका को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. उस पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट करने का इल्जाम लगा हुआ है. वह काफी वक्त से फरार चल रहा था, पुलिस को उसकी कई महीने से तलाश थी.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 में साबिर हुसैन नाम के एक शक्स ने पूरामुक्ति थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में अतीक अहमद के रिश्तेदार मारियाडीह के रहने वाले मोहम्मद अहमद समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इन लोगों पर 10 लाख रुपये रंगदारी और मारपीट का इल्जाम लगाया गया. पुलिस ने इस दौरान एक्शन लिया था और मोहम्मद अहमद समेत तीन लोगों को जेल भेजा था. लेकिन, जका फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी.


पुलिस को मिला था इनपुट


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना प्रभारी मनोह सिंह ने बताया कि गुरुवार को जका के बारे में इनपुट मिला था कि वह मारियाडीह में मौजूद है. जिसके बाद हमने बिना देरी किए इलाके की घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया. आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है.


कार से भागना चाहता था


उन्होंने इस दौरान बताया कि जका कार के जरिए भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस दौरान पुलिस को उसके पास से अवैध तमंचा भी मिला. आरोपी को शुक्रवार यानी आज कोर्ट में पेश किया जाना है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.