बिहार में महागठबंधन को लगा झटके पर झटका; अब तक 7 विधायकों ने बदला पाला
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद राजद को झटके पर झटका लग रहा है. अब तक राजद के 5 विधायकों ने पाला बदल लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Bihar News: बिहार में महागठबंधन को झटके पर झटका लग रहा है. अभी तक महागठबंधन के 7 विधायकों ने NDA का दामन थाम लिया है. राजद के विधायक भरत बिंद ने आज यानी 1 मार्च को NDA का दामन थाम लिया है. भरत बिंद बिहार के भभुआ विधानसभा सीट से विधायक है. अब तक राजद के 5 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है और एनडीए खेमे में शामिल हो गए है.
इतना ही नहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद कांग्रेस के दो विधायकों ने भी पाला बदल लिया है. कांग्रेस के दो विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.
राजद के 5 विधायकों ने छोड़ा साथ
वाजेह हो की नीतीश कुमार ने बीते दिनों पाला बदलकर बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए थे, जिसके बाद 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद से ही राजद के विधायकों ने पाला बदलना शुरू कर दिया था. जिस दिन नीतीश कुमार को बहुमत शाबित करना था, उसी दिन रादज के तीन विधायक, चेतन आनंद, प्रहलाद यादव, और वीना देवी ने भी पाला बदल लिया था. इसके बाद धीरे-धीरे पार्टी के दो विधायक संगीता देवी और भरत बिंद ने भी पाला बदल लिया है.
कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल
वहीं, 27 फरवरी को बिहार में कांग्रेस के 2 और राजद के 1 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. सूबे के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने इन विधायकों को पार्टी में शामिल किया था. कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. जिससे महागठबंधन को झटका लगा है.