Maharashtra CM: क्या आज एकनाथ शिंदे लेंगे बड़ा फैसला? सीएम पद को लेकर हलचल तेज
Maharashtra CM: महाराष्ट्र सीएम को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे आज कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Maharashtra CM: शिवसेना नेता उदय सामंत ने अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जारी अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे परेशान नहीं हैं और बुखार तथा सर्दी होने के कारण वह सतारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए हैं. उदय सामंत का शुक्रवार को यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र में सरकार गठन में और देरी हो रही है.
अगले 24 घंटे में लेंगे बड़ा फैसला
शिवसेना के एक दूसरे नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में कोई बड़ा फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं लेंगे क्योंकि उनकी दिलचस्पी महाराष्ट्र की राजनीति में है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उदय सामंत ने कहा कि गुरुवार रात दिल्ली में जब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो एकनाथ शिंदे अस्वस्थ थे.
एकनाथ शिंदे की वजह से मीटिंग कैंसिल
महायुति के सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के अपने गांव दारे के लिए रवाना होने के कारण रद्द कर दी गई, जिससे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक सप्ताह बाद सरकार गठन में देरी हुई है.
एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच बैठक के बारे में पूछे जाने पर उदय सामंत ने जवाब दिया, "अगर मीटिंग फिजिकल तौर से नहीं होती है, तो यह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी हो सकती है." समाचार एजेंसी पीटीआई ने शिवसेना नेता के हवाले से कहा, "वह (शिंदे) परेशान नहीं हैं. दिल्ली में भी उन्हें बुखार और सर्दी थी. यह कहना गलत होगा कि वह परेशान हैं."
सामंत ने कहा,"किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, और यदि वह (स्वास्थ्य कारणों से) किसी अच्छी जगह गया है, तो यह निष्कर्ष निकालने का कोई मतलब नहीं है कि वह परेशान है."
कब होगा शपथ ग्रहण?
शुक्रवार को एएनआई से बातचीत करते हुए संजय शिरसाट ने कहा, "कल महाराष्ट्र के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की...पीएम मोदी और अमित शाह तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के सीएम का नाम आज आधी रात तक घोषित किया जाना चाहिए. मुझे जानकारी है कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा."
शिवसेना नेता ने कहा कि जब भी एकनाथ शिंदे को लगता है कि उन्हें सोचने के लिए कुछ समय चाहिए तो वह अपने पैतृक गांव चले जाते हैं. संजय शिरसाट ने कहा, "जब उन्हें (एकनाथ शिंदे को) कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो वह अपने पैतृक गांव जाते हैं. कल शाम तक वह (एकनाथ शिंदे) बहुत बड़ा फैसला लेंगे."