Firing outside Salman Khan House: मुंबई के बांद्रा में मौजूद एक्टर सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की है. जिसके बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बातचीत की है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि सलमान खान के घर के बाहर की गई गोलीबारी के बाद, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा आज सुबह सुबह एक्टर के बांद्रा पश्चिम मौजूद घर पर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 


क्या है पूरा मामला
इस घटना को मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने दो अज्ञात शख्स ने अंजाम दिया. वे तेजी से आए और गैलेक्सी अपार्टमेंट की दिशा में कम से कम चार गोलियां चलाईं. 


सलमान को मिल रही थी धमकी
गौरतलब है कि कई सालों से, सलमान खान और उनके परिवार को बिश्नोई गैंग जैसे पंजाब में मौजूद कुछ माफिया समूहों से मौत की धमकियां मिल रही हैं. उन्हें और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. यह पता नहीं चला है कि गोलीबारी के वक्त सलमान खान घर पर थे या नहीं. घटना की जानकारी मिलने पर, बांद्रा पुलिस की एक टीम खान के घर पहुंची और जांच शुरू की, और आसपास के इलाके में सुरक्षा भी कड़ी कर दी.


गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान खान
पुलिस शूटरों का पता लगाने के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. बैलिस्टिक विशेषज्ञों के साथ अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और इमारत के प्रवेश द्वार पर एक गोली का निशान पाया. 58 साल के सलमान खान संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं. इसमें उनके माता-पिता, भाई और उनके रिश्तेदार शामिल हैं. वे उपनगरीय उत्तर-पश्चिम मुंबई के सुरम्य बांद्रा समुद्र तट इलाके में ऐतिहासिक गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.