Deputy CM की बैंकर पत्नी भी हुईं ठगी की शिकार; विधान सभा में उठ गया मुद्दा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बीवी अमृता फडणवीस के साथ ठगी का मामला सामने आया है. यह मामला विधन सभा में भी उठा है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बीवी अमृता फडणवीस ने एक मामले में हस्तेक्षप के लिए पैसे की पेशकश करने और धमकाने के इल्जाम में एक 'डिजाइनर' के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अमृता की शिकायत पर 20 फरवरी को मालाबार हिल थाने में महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिसकी पहचान अनिक्षा के तौर पर हुआ है.
इस तरह हुई मुलाकात
दर्ज FIR के मुताबिक, अनिक्षा पिछले 16 महीने से अमृता के संपर्क में थी और उनके घर भी जाती थी. पुलिस को दिए अपने बयान में अमृता ने कहा कि वह अनिक्षा से पहली बार नवंबर 2021 में मिली थीं. मालाबार हिल थाने के अधिकारी ने कहा कि अनिक्षा ने दावा किया कि वह डिजाइनर है और वस्त्र, आभूषण तथा जूते डिजाइन करती है. उसने उपमुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी से सार्वजनिक कार्यक्रमों में इन्हें पहनने का अनुरोध किया था ताकि उसके उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद मिले.
मजबूरी का दिया हवाला
अधिकारी ने कहा कि अनिक्षा ने कथित तौर पर अमृता को बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और वह अपने परिवार की देखभाल कर रही है. अधिकारी ने कहा कि अमृता का विश्वास हासिल करने के बाद, अनिक्षा ने कुछ सटोरियों के बारे में जानकारी देने की पेशकश की और दावा किया कि इससे वे पैसे कमा सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसने अपने पिता को एक पुलिस मामले में बचाने के लिए अमृता को सीधे तौर पर एक करोड़ रुपये की पेशकश की.
अमृता को दी धमकी
अधिकारी ने कहा कि अमृता ने पुलिस को बताया कि वह अनिक्षा के व्यवहार से परेशान थीं और उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद महिला ने कथित तौर पर अमृता को एक अज्ञात नंबर से वीडियो क्लिप, वॉयस संदेश और कई मैसेज भेजे. अधिकारी ने FIR का हवाला देते हुए कहा कि अनिक्षा और उसके पिता ने अप्रत्यक्ष रूप से अमृता को धमकी दी और उनके खिलाफ साजिश रची. शहर की पुलिस ने अनिक्षा और उसके पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लॅकमेल करने वाली युवती को मुंबई पोलीस ने उल्हासनगर से हिरासत में लिया है. पुलिस महिला को लेकर मालाबार पुलिस स्टेशन पहुचेंगे.
1 करोड़ रिश्वत देने का दिया ऑफर
यह मुद्दा आज नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने विधान सभा उठाया और अमृता फडणवीस द्वारा दायर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान करने की मांग की. इस पर जवाब देते हुए राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कहा कि अनिल जयसिंघानी फरार है, उसकी बेटी मेरी पत्नी अमृता को मिलने लगी, अन्य बातों के अलावा, उसने यह कहकर अमृता का विश्वास हासिल किया कि वह एक फैशन डिजाइनर है. फिर उसने अपने पिता से उसकी मदद करने का अनुरोध किया. पिता की मदद के लिए उस लड़की ने 1 करोड़ रुपये रिश्वत देने का ऑफर दिया था.
फडणवीस का क्या बोले?
फडणवीस ने कहा कि इस जांच में कुछ आरोपी ने कई बड़े पुलिस अधिकारियों और नेताओं के संबद्ध होने के जिक्र किया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में यह भी जानकारी दी कि आरोपी ने कहा था कि पिछले पुलिस कमिश्नर ने आरोपी को छुड़ाने की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन जैसे ही सरकार बदल गई और नए पुलिस कमिश्नर आये तब सब काम ठप हुआ इसीलिए मेरी पत्नी से दोस्ती कर बादमे उसको धमकी दी गई.
फडणवीस ने कहा कि इस पूरे मामले में कई नाम सामने आ रहे हैं, उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश की, उन्होंने सदन ने सवाल किया कि लोग राजनीति में किस स्तर पर चले गए हैं यह उसका उदाहरण है. फडणवीस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित जांच की जाएगी. ख्याल रहे कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस बैंकर हैं. वह एक्सिस बैंक की वॉइस प्रेसिडेंट हैं.
Zee Salaam Live TV: