Maharashtra Cm Oath Ceremony:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के 11 दिन बाद आखिरकार महाराष्ट्र को नया सीएम मिल गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम की पद की तीसरी बार शपथ ली. उनके साथ पूर्व सीएम व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने भी शपथ ली, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. मुंबई के आजाद मैदान में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 'महायुती' के टॉप लीडर,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए शासित राज्यों के सीएम समेत देश के बड़े उद्योगपति, बिजनेसमैन, एक्टर और अन्य कई बड़ी शख्सीयतें शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र की नई सरकार मुखिया देवेंद्र फडणवीस होंगे तो उनके सहयेागी के तौर पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार रहेंगे. महायुती के इन तीनों ही नेताओं को महाराष्ट्र के गवर्नर सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लिया.



फडणवीस तीसरी बार बने सीएम
नागपुर दक्षिण से विधायक देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र की कमान संभाली. वो इससे पहले साल 2014 में वह पहली बार महाराष्ट्र के सीएम बने थे. इसके बाद वह लगातार दूसरी बार साल 2019 के चुनाव में कछ दिनों ये लिए ये जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद प्रदेश में भारी सियासी उठापटक के बाद 'महायुति' गठबंधन बना और इसकी कमान एकनाथ शिंदे को मिली, जबकि एकनाथ के डिप्टी के तौर फडणवीस और अजित पवार ने भूमिका निभाई थी.


अजित पवार लगातार दूसरी बार बने डिप्टी सीएम
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में फडणवीस के बाद दूसरे नंबर के नेता होंगे. कोपरी पचपखड़ी सीट से लगातार 5 बार के विधायक शिंदे महायुति गठबंधन सरकार बनने के बाद जून 2023 में सीएम पद की शपथ ली थी. वहीं, अजित ने पवार पहली बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, वो लगातार इस भूमिका में दूसरी बार नजर आएंगे.


शाहरुख, माधुरी समेत ये सितारे प्रोग्राम में रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में 42,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें एक्टर शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल थे.  भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी, जबकि धार्मिक नेताओं समेत 2,000 से ज्यादा वीवीआईपी लोगों के लिए अलग बैठने की जगह बनाई गई थी.


महायुति गठबंधन के पास 230 सीटें
महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन 'महायुति' गठबंधन के भीतर पार्टियों के बीच दो सप्ताह की गहन बातचीत के बाद हुआ. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शादार जीत हासिल की. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ( BJP, शिवसेना और एनसीपी)  के पास 230 सीटों का भारी बहुमत है. जबकि अकेले बीजेपी के पास 132 विधायक हैं.