Maharashtra Assembly Result 2024: महाराष्ट्र असेंबली के नतीजे साफ होने लगे हैं. बीजेपी+ 220 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं अघाड़ी केवल 54 सीटों पर आगे है. इस सब के बीच शिवसेना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद संजय राउत का कहना है कि यह जनता का फैसला नहीं है, कुछ तो गड़बड़ है.


क्या बोले संजय राउत?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय राउत का कहना है कि मायुति ने पूरी मशीनरी पर कब्जा कर लिया है. इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है औक शिंदे के कैंडिडेट कैसे जीत सकते हैं. संजय राउत ने कहा कि दो दिन पहले अडानी के खिलाफ फ्रॉड मामले में अरेस्ट वारंट निकला था, रिश्वत का केस, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपये दिए गए. इससे बीजेपी की पोल खुल गई. संजय ने कहा कि महाराष्ट्र गौतम अडानी की जेब में जा रहा है. हमने इसका विरोध किया है कि हम राष्ट्र को अडानी की जेब में नहीं जाने देंगे.


महाराष्ट्र के नताइज पर क्या बोले संजय


संजय राउत ने कहा कि इस तरह के नतीजों को महाराष्ट्र के ऊपर लादा गया है. इस राज्य की जनता का मन हमें मालूम है और यह हो नहीं सकता है. लाडली बहन योजना पर किए गए सवाल पर राउत ने कहा कि यहां लाडले भाई हैं, लाडले नाना जी हैं, लाडले दादा जी हैं. सब कुछ लाडले हैं. हमें मालूम है कि यहां क्या है, ये जो फैसला आया है, वो जनता का फैसला नहीं हो सकता है.


उन्होंने आगे कहा कि शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में मोदी और शाह ने कुछ ऐसा ही किया था कि विपक्ष का नेता कांग्रेस को नहीं मिलना चाहिए. इस बार भी उन्होंने यही रणनीति महाराष्ट्र में भी अपनाई है कि विधानसभा में विपक्ष का कोई नेता नहीं रहेगा. ये हमेसा बीजेपी की ही रणनीति है.