Interview: ड्रग केस पर बोले माजिद मेमन- नवाब मलिक के आरोप पर वानखेड़े की जांच होनी चहिए
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) को लेकर महाराष्ट्र हुकूमत के वज़ीर नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर नेता माजिद मेमन (Majeed Memon) ने ज़ी सलाम के एडिटर इरफ़ान शेख (Irfan Sheikh) से बातचीत के दौरान, मुंबई ड्रग केस के हवाले से खुल कर अपने रद्देअमल का इज़हार किया.
इस दौरान माजिद मेमन (Majeed Memon) ने कहा कि शाहरुख खान के बेटे होने की वजह से मीडिया के सारे कैमरों की नज़रें आर्यन पर टिकी हुई हैं, जबकि मुल्क भर की अदालतों में और भी मामले चल रहे हैं, लेकिन मीडिया का ध्यान सिर्फ आर्यन पर है. मीडिया का रवैया किसी भी जमहूरी मुल्क के लिए ठीक नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी होने नाते सिर्फ उसी पर बहस की जाए.
देखिए पूर Interview:
नवाब मलिक का NCB पर आरोप निजी मामला
नवाब मलिक (Nawab Malik) के बयान पर टिप्पणी करते हुए मजीद मेमन ने कहा कि अगर नवाब मलिक ने एनसीबी पर कोई आरोप लगाया है तो ये उनका निजी मामला है. इसकी तहकीक की जानी जहिए. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जो कुछ भी कहा है, उसकी ज़रूर जांच की जानी चाहिए कि इसकी सच्चाई क्या है.
नवाब मलिक ने क्या कहा था
दरअसल, मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) को लेकर महाराष्ट्र हुकूमत के वज़ीर नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के गवाह फिक्स्ड हैं. फिक्स्ड गवाहों के जरिए ही एनसीबी फर्जी मामले बनाती है.
इसके बाद मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की वकील बहन जैसमीन वानखेड़े और फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स की तस्वीर दिखाकर आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल वैसे तो जैसमीन वानखेड़े का मुंह बोला भाई है
नवाब मलिक (Nawab Malik) का दावा है कि पोत से कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी का मामला झूठा है और सिर्फ व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर गिरफ्तारी की गई. नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी इस साल जनवरी में मादक पदार्थों के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे पिछले महीने जमानत दे दी गई.
ये भी पढ़ें: IPL टीम खरीदने जा रहे हैं रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण, ये दिग्गज भी दौड़ में शामिल
समीर वानखेड़े ने जवाब में कही थी ये बात
वहीं नवाब मलिक (Nawab Malik) के इलज़ाम पर समीर वानखेड़े ने कहा है कि, 'मैं यह समझने में नकाम हूं कि मुझ पर मेरी बहन, मेरे रिटायर्ड पिता, मेरी मृत मां पर हमले क्यों हुए, जबकि मैं तो केवल अपना कर्तव्य निभा रहा हूं. मामले विचाराधीन हैं और मैं बाद में उचित जवाब दूंगा." समीर वानखेड़े ने ये भी कहा था कि नवाब मलिक एक बड़े मंत्री हैं. उनको मेरे खिलाफ जांच करा लेनी चाहिए.
गौरतलब है कि वानखेड़े (Sameer Wankhede) की किायत में कुछ दिन पहले एनसीबी (NCB) ने मुंबई तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर मादक पदार्थ बरामद किया और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल आर्यन खान इल केस में जेल में है.
Zee Salaam Live TV: