नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में जुमा के रोज़ बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. पार्टी के सीनियर लीडर गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) समेत चार सीनियर लीडर को जनरल सेक्रेटरी के ओहदे से हटा दिया है. इनकी जगह पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला, ओमन चांडी, तारिक अनवर और जितेंद्र सिंह को महासचिव बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की भी दोबारा तश्कील करते हुए 6 रुक्नी (सदस्यता) खास कमेटी का कयाम भी किया गया है. इस खास कमेटी में एके एंटोनी, अहमद पटेल, अम्बिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक को शामिल किया गया है. ये कमेटी तंज़ीम और कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का तआवुन (सहयोग) करेगी. 


पार्टी के संगठन जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की जानिब से जारी बयान के मुताबिक गुलाम नबी आज़ाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को जनरल सेक्रेटरी के ओहदे से आज़ाद कर दिया है. 


Zee Salaam LIVE TV