Congress Steering Committee Meeting: कांग्रेस सदर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑर्गेनाइजेशन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि पार्टी के जेनेरल सेक्रेटरी और स्टेट इंचार्ज पहले खुद की जिम्मेदारी तय करें. पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में खड़गे ने यह भी कहा कि संगठन में जो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के काबिल नहीं हैं, उन्हें नए लोगों को मौका देना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खड़गे ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पार्टी और देश के लिए हमारी जिम्मेदारी का सबसे बड़ा हिस्सा है कि ऑर्गेनाइजेशन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो. अगर कांग्रेस ऑर्गेनाइजेशन मजबूत होगा, जवाबदेह होगा, लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, तो ही हम इलेक्शन में जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे.’’ 


उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं पार्टी के जेनेरल सेक्रेटरी और इंचार्ज से चाहूंगा कि वो सबसे पहले खुद की जिम्मेदारी और आर्गेनाइजेशन की जिम्मेदारी तय करें. आप अपने आप से सोचें कि क्या जेनेरल सेक्रेटरी और स्टेट इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी वाले राज्यों में महीने में कम से कम 10 दिन दौरा करते हैं? क्या आपने हर जिले, इकाई पर जाकर पार्टी के नेताओं से बातचीत की है, क्या इलाकाई परेशानियां जानी हैं? क्या सभी जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का गठन हो चुका है?’’


यह भी पढ़ें: औरतों और हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी, अजमल को मांगनी पड़ी माफी


खड़गे ने कहा कि ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब ऑर्गेनाइजेशन और मूमेंट का एक खाका तैयार कर अगले 15 से 30 दिन में इस पर मिल-बैठकर मुझसे बातचीत करेंगे. कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों व पार्टी के दूसरे नेताओं को भी जरूरत के मुताबिक आप इस प्रोग्राम में शामिल करेंगे.’’ 


खड़गे ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी जी की कयादत में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज 88 दिन पूरे कर राजस्थान की सरहद में पहुंच गई. भारत जोड़ो यात्रा अब एक नेशनल मूमेंट की शक्ल अख्तियार कर चुका है. एक ऐसा मूमेंट, जो देश में कमरतोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, नाकाबिले बर्दाश्त आर्थिक व सामाजिक असमानता, नफरत की राजनीति के खिलाफ एक जंग की आवाज देता है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश के करोड़ों लोग राहुल गांधी जी व कांग्रेस के संकल्प से जुड़े हैं. इनमें भारी तादाद में वो लोग भी हैं, जो कांग्रेस से नहीं जुड़े थे, या फिर हमारी तनकीद किया करते थे. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक नेशनल मूमेंट की शक्ल अख्तियार कर लेना ही इस यात्रा की सबसे बड़ी कामयाबी है.’’


Zee Salaam live TV: