Bengal Election: शुभेंदु अधिकारी की जीत को ममता ने कलकत्ता HC में किया चैलेंज, आज होगी सुनवाई
Bengal Election 2021: ममता बनर्जी का इलज़ाम लगाया है कि नंदीग्राम सीट में काउंटिंग के दौरान धांधली हुई है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की जीत को कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ममता बनर्जी का इलज़ाम है कि काउंटिंग के दौरान धांधली हुई है. शुक्रवार को हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई जस्टिस कौशिक चंद्र की बैंच करेगी.
नियम के मुताबिक, चुनाव के नतीजे आने के डेढ़ माह के अंदर मामला दायर करने का प्रोविजन है. नंदीग्राम में मिली हार के बाद ही ममता ने कहा था कि वह इसके खिलाफ़ कोर्ट जाएंगी. नंदीग्राम सीट से ममता बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1900 वोटों से हार गई थीं.
ये भी पढ़ें: Delhi riots: कलिता,नताशा और तन्हा 1 साल जेल में रहने के बाद रिहा
गौरतलब है कि बंगाल चुनाव के दौरान नंदीग्राम सबसे हॉट सीट रही है, जहां ममता बनर्जी को कभी अपने ही करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था. वोटों की काउंटिंग के दौरान लगातार इस सीट पर असमंजस की कैफियत बरकरार थी. बहले खबर आई कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी चुनाव जीत चुकी हैं, इसके लिए ममता को मुबारकबादी देने का सिलसिला भी शुरु हो गया था. लेकिन इसके थोड़े देर बाद बीजेपी IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि इस सीट से शुभेंदु अधिकारी जीते हैं और ममता को हार का सामना करना पड़ा है.
अमित मालवीय के ट्विट के बाद तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया कि काउंटिंग अभी जारी है. लेकिन शाम होते होते चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक घोषणा की है, कि ममता बनर्जी हार गई हैं.
Zee Salaam Live TV: